scriptबैठक कर सौंपी गई जिम्मेदारियां | Responsibilities assigned to the meeting | Patrika News
बालाघाट

बैठक कर सौंपी गई जिम्मेदारियां

लोधी समाज की आवश्यक बैठक सम्पन्न

बालाघाटJul 10, 2019 / 09:10 pm

mukesh yadav

baithak news

बैठक कर सौंपी गई जिम्मेदारियां

बालाघाट. अखिल भारतीय लोधी महासभा से सम्बद्ध प्रगतिशील लोधी लोधा लोध क्षत्रीय समाज के प्रदेश अध्यक्ष जालम सिंह पटैल पूर्व मंत्री के नेतृत्व में लिए गए निर्णय के तारतम्य लोधी समाज की जनगणना का प्रपत्र प्रत्येक परिवार से भरा, जाकर जानकारी प्रदेश स्तर पर समेकित किया जाना है। इस कार्य को सम्पन्न किए जाने के लिए सम्भाग स्तर की बैठकों का आयोजन किया जा चुका है। जिले स्तर पर यह बैठक देवेंद्र वर्मा छिंदवाड़ा प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य व बालाघाट प्रभारी के मुख्य अतिथ्य विशिष्ट अतिथ्य लोकेश लिल्हारे व उम्मेद लिल्हारे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आए लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ बालाघाट के अध्यक्ष भुवन लिल्हारे ने समाज के प्रत्येक परिवार की जानकारी भरकर प्रपत्र तैयार करने के लिए कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की। जिला पंचायत सदस्य रामकुमार नगपुरे ने जनगणना कार्य को करने के लिए युवाओं महिला सदस्यों से सहयोग लेने की बात कही। जितेंद्र मोहारे ने समाज के लोगों के यहां घर-घर जाकर सम्मान से मिलकर सभी के सहयोग की बात कही। शहरी क्षेत्र में महिला शक्ति के सहयोग की बात भी रखी गई। जिला अध्यक्ष जिला महिला व नगराध्यक्ष ने ग्रामीण शहर में सभी महिलाओं से मिलकर विशेष कमेटी तैयार कर जनगणना कार्य को समय पर पूर्ण करने का आश्वासन दिया। लोकेश लिल्हारे ने सभी को समाज गणना में सहयोग लेकर कड़ी मेहनत से तन मन धन से कार्य करने की जिम्मेदारी निर्वहन कर पुनीत कार्य करने की सलाह दी।
सर्व सम्मति से जनगणना कार्य को करने जिले व विकासखंड स्तर के संयोजक मनोनीत किए गए। सभी संयोजक शहर के वार्ड स्तर विकास खंड गांव पंचायत स्तर पर समितियों के गठन करने अधिकृत किया। इन समितियों में महिला समिति युवाओं की समिति भी हो सकती है। इस प्रकार लोधी समाज के परिवार की गणना के पुनीत कार्य को एक महापर्व के रूप में करने के समर्पित भाव से करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान समाज के अन्य गणमान्य पदाधिकारी व सदस्य प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Home / Balaghat / बैठक कर सौंपी गई जिम्मेदारियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो