scriptपुलिस सुरक्षा के बीच पूर्ण हुआ सड़क निर्माण कार्य | Road work completed between police security | Patrika News
बालाघाट

पुलिस सुरक्षा के बीच पूर्ण हुआ सड़क निर्माण कार्य

अब ग्राम कोरका से अडोरी के बीच आवागमन में नहीं होगी परेशानी

बालाघाटJun 07, 2018 / 09:14 pm

mukesh yadav

sadak

पुलिस सुरक्षा के बीच पूर्ण हुआ सड़क निर्माण कार्य

बालाघाट. जिले के अति नक्सल प्रभावित पाथरी एवं मछुरदा चौकी अन्तर्गत ग्राम कोरका से अडोरी के बीच 13.450 किमी. की सड़क निर्माण का कार्य पुलिस सुरक्षा के बीच पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत अडोरी से कोरका जिसकी लम्बाई 13.450 किमी. सड़क का निर्माण कार्य 12 अप्रैल १८ को प्रारम्भ हुआ था। जो 05 जून को रोड निर्माण कार्य में आवश्यक पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की जाकर रोड निर्माण कार्य बिना अवरोध के पूर्ण हुआ। जिससे पाथरी व मछुरदा चौकी अन्तर्गत आने ग्रामों के ग्रामीणजनों को आवागमन हेतु सुविधा होगी। कोरका से अडोरी सड़क निर्माण होने से नक्सल गतिविधियों में अंकुश लगाने एवं नक्सल गतिविधियों की आसूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी। जिससे चौकी पाथरी एवं मछुरदा अन्तर्गत आने वाले ग्रामीणजनों में सुरक्षा का भाव जागृत होगा।
अब ग्राम कोरका से अडोरी के बीच आवागमन में नहीं होगी परेशानी
बालाघाट. जिले के अति नक्सल प्रभावित पाथरी एवं मछुरदा चौकी अन्तर्गत ग्राम कोरका से अडोरी के बीच 13.450 किमी. की सड़क निर्माण का कार्य पुलिस सुरक्षा के बीच पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत अडोरी से कोरका जिसकी लम्बाई 13.450 किमी. सड़क का निर्माण कार्य 12 अप्रैल १८ को प्रारम्भ हुआ था। जो 05 जून को रोड निर्माण कार्य में आवश्यक पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की जाकर रोड निर्माण कार्य बिना अवरोध के पूर्ण हुआ। जिससे पाथरी व मछुरदा चौकी अन्तर्गत आने ग्रामों के ग्रामीणजनों को आवागमन हेतु सुविधा होगी। कोरका से अडोरी सड़क निर्माण होने से नक्सल गतिविधियों में अंकुश लगाने एवं नक्सल गतिविधियों की आसूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी। जिससे चौकी पाथरी एवं मछुरदा अन्तर्गत आने वाले ग्रामीणजनों में सुरक्षा का भाव जागृत होगा।
पीपल पेड़ गिरने से बिजली पोल के तार में लगी आग
बालाघाट. मुख्यालय स्थित कलेक्टर भवन के सामने बुधवार की रात करीब १२ बजे पीपल का पेड़ गिरने बिजली पोल के तार में आग लग गई। इसकी सूचना नगरपालिका में मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड दल द्वारा मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। रात्रि का समय होने व समय पर आग बुझ जाने से एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया।
इस संबंध में दमकल वाहन चालक संदीप सोनेकर ने बताया कि रात्रि १२ बजे सूचना मिलने पर हमराह स्टॉप के साथ शीघ्र मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने ने फायरमेन कमलेश माने, प्रशांत मेश्राम, रवि यादव, योगेश लिल्हारे, महेंद्र सोनवाने, प्रदीप भोयर, कैलाश वामनकर, इसराइल कुरैशी, रामसिंह मर्सकोले, इमरान खान का सहयोग रहा।

Home / Balaghat / पुलिस सुरक्षा के बीच पूर्ण हुआ सड़क निर्माण कार्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो