script1 लाख 9 हजार 277 प्रवासी लोगों की हुई स्क्रीनिंग | Screening of 1.9 lakh migrants | Patrika News
बालाघाट

1 लाख 9 हजार 277 प्रवासी लोगों की हुई स्क्रीनिंग

आरबीएसके चिकित्सकों के द्वारा घर-घर जाकर किया जा रहे है सर्वे

बालाघाटJun 04, 2020 / 08:31 pm

Bhaneshwar sakure

1 लाख 9 हजार 277  प्रवासी लोगों की हुई स्क्रीनिंग

1 लाख 9 हजार 277 प्रवासी लोगों की हुई स्क्रीनिंग

बालाघाट. जिले में अन्य राज्यों से पहुंचे 1 लाख 9 हजार 277 प्रवासी लोगों की स्क्रीनिंग कर ली गई है। वहीं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के आयुष चिकित्सकों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे भी किया जा रहा है। साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण के बारे में जागरुक किया जा रहा है।
आरबीएसके चिकित्सकों द्वारा अन्य राज्यों और शहरों से लौैटे लोगों के घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा हैं। इसके साथ ही ब्लॉक स्तर में बनाए गए क्वॉरंटाइन सेंटर में बाहर से आ रहे लोगों को 14 दिन रखकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। अब तक जिले में बाहर से वापस आए १ लाख 9 हजार 277 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। आरबीएसके टीम द्वारा विदेश से लौटे 249 लोगों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडे ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण के लिए जांच, सेम्पलिंग, निगरानी, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, समुदाय स्तर पर जागरूकता और समन्वय के लिए विकासखंड स्तर पर मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम का गठन कर उनके दायित्व निर्धारित किए गए है। यह टीम प्रतिदिन संक्रमित और संभावित संक्रमित व्यक्तियों के विषय में जानकारी एकत्र कर रहे है। जिले में स्वास्थ्य क्षेत्र में रैपिड रिस्पांस टीम के सदस्यों द्वारा अपने स्वास्थ्य की चिंता न करते हुए निरंतर अपनी सेवाएं दी जा रही है। गर्मियों के दिनों में विपरीत परिस्थितियों में भी कोरोना योद्धा आयुष चिकित्सकों द्वारा जिम्मेदारी से अपने कत्तव्र्यों का निर्वहन किया जा रहा है और अन्य राज्यों एवं शहरों से गांव में वापस आए लोगों की घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच की जा रही है।

Home / Balaghat / 1 लाख 9 हजार 277 प्रवासी लोगों की हुई स्क्रीनिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो