scriptएसपीसी प्रशिक्षण से वंचित नहीं रहेंगे चयनित विद्यार्थी | Selected students will not be deprived of SPC training | Patrika News
बालाघाट

एसपीसी प्रशिक्षण से वंचित नहीं रहेंगे चयनित विद्यार्थी

एसपी कार्यालय में एएसपी ने ली प्राचार्यो की बैठकएसपीसी योजना को लेकर की गई विस्तृत चर्चा

बालाघाटNov 27, 2020 / 05:42 pm

mukesh yadav

एसपीसी प्रशिक्षण से वंचित नहीं रहेंगे चयनित विद्यार्थी

एसपीसी प्रशिक्षण से वंचित नहीं रहेंगे चयनित विद्यार्थी

बालाघाट। पुलिस विभाग की स्टूडेंट पुलिस केडेट योजना (एसपीसी) के प्रशिक्षण से इस वर्ष कोरोना काल में भी स्कूली विद्यार्थी वंचित हो पाएंगे। बल्कि उन्हें पूरी सावधानियों और कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रशिक्षण दिया जाएगा। एसपीसी को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्राचार्यो के साथ एक बैठक भी आयोजित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी ने योजना के तहत चयनित चार स्कूलों के प्राचार्यो के साथ प्रशिक्षण को लेकर विस्तृत चर्चाएं की। इस दौरान पुलिस विभाग के खेल प्रशिक्षक नरेन्द्रसिंह परिहार भी उपस्थित रहे।
परिहार ने बताया कि कोरोना काल की वजह से विगत कई माह से एसपीसी के तहत स्कूली बच्चों का प्रशिक्षण बंद था। वर्तमान में शासन के निर्देशानुसार फिर से इसे प्रारंभ किया जा रहा है। पुर्व में चयनीत चार संस्थाओं को इस योजना से बाहर किया गया है। वहीं नई संस्था को जोड़ा गया है। इनमें एमएलबी कन्या शाला बालाघाट, हायर सेंकडरी स्कूल भटेरा चौकी, हाईस्कूल डाईड, उमावि नवेगांव और हायर सेंकंेडरी स्कूल आंवलाझरी को शामिल किया गया है।
दो कक्षाओं के लिए दो वर्षीय प्रशिक्षण
परिहार ने बताया कि यह कक्षा आठवीं और नवमीं कक्षा के लिए दो वर्षीय प्रशिक्षण है। जिसमें चयनीत प्रत्येक संस्था से 20-20 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। चयनित छात्रों को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें आपदा प्रबंधन, पुलिस विभाग व यातायात विभाग के कार्यो की जानकारी, शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण, साहसिक प्रशिक्षण का उत्कृष्ट प्रशिक्षको के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें पुलिस विभाग के आला अधिकारी के द्वारा समय-समय पर छात्रों की क्लास लेकर जानकारी दी जाती है। जिले में इस तरह का प्रशिक्षण बीते वर्ष जुलाई माह से प्रारंभ किया गया है।
यह रहे उपस्थित
बैठक में सुबेदार विजय बघेल, डीएस कल्चूरी एमएलबी स्कूल, डॉ मनोज जैन भटेरा चौकी स्कूल, गीता बंशपाल डाईड, आरती वर्मा प्राचार्य उमावि नवेगांव और जेएल नगपुरे, महेश शर्मा शासकीय हायर सेंकंेडरी स्कूल, डीएस अग्रवाल उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट, गोरेलाल हरिनखेड़े एमजीएम स्कूल, एलसी पिपलेवार रानी दुर्गावर्ती स्कूल, पुलिस विभाग से नरेन्द्रसिंह परिहार, अनिल यादव, विजय टेंभरे, संजय चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Home / Balaghat / एसपीसी प्रशिक्षण से वंचित नहीं रहेंगे चयनित विद्यार्थी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो