scriptशराब मुक्त प्रदेश घोषित करने चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान | Signature campaign being run to declare liquor free state | Patrika News
बालाघाट

शराब मुक्त प्रदेश घोषित करने चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान

मध्यप्रदेश को शराब मुक्त प्रदेश घोषित करने गायत्री परिवार संकल्प पत्र हस्ताक्षर अभियान पांच चरणों में चलाया जा रहा है

बालाघाटSep 17, 2017 / 04:33 pm

mahesh doune

Signature campaign
बालाघाट. मध्यप्रदेश को शराब मुक्त प्रदेश घोषित करने की मांग को लेकर गायत्री परिवार महिला संगठन द्वारा १७ सितम्बर को नगर के हनुमान चौक में धरना आंदोलन किया गया। इस दौरान गायत्री परिवार के प्रबंध ट्रस्टी महेश खजांची ने बताया कि शराब मुक्त स्वर्णिम मध्यप्रदेश करने की दिशा में अखिल विश्व गायत्री परिणाम मध्यप्रदेश द्वारा संकल्प पत्र हस्ताक्षर अभियान पांच चरणों में चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में २४ सितम्बर को सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा रैली निकाल कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएंगा। प्रदेश स्तर पर १ अक्टूबर को भोपाल में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा जाएंगा।
ये रहे शामिल
इस दौरान गायत्री परिवार के पदाधिकारी मानसिंह चौधरी, चन्द्रकिशोर बिसेन, तिलक गौतम, जिला संयोजिका अमिता चौधरी, कृष्णा मिश्रा, गायत्री पटले, भूमेश्वरी ऐड़े, दीप्ति रिनायत, गायत्री बिसेन, भारती टेम्भरे, मधु राठौर, मंजू गुप्ता सहित अन्य शामिल रहे।
एमआर एसोसिएशन का १९ वां वार्षिक सम्मेलन संपन्न
 एमआर एसोसिएशन द्वारा रविवार को पंवार मंगल भवन में १९ वां वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दुर्ग से कामरेड देवरूप विश्वास, श्रमिक नेता इकबाल अहमद कुरैशी, सीटू युनियन अध्यक्ष वायआर बिसेन, एमआर एसोसिएशन अध्यक्ष रमेश बलभद्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस दौरान श्रमिक नेता इकबाल कुरैशी ने कहा कि प्रदेश व केन्द्र की सरकार मेहनतकशों के हित में कार्य नहीं कर रही है। सरकार पेट्रोल सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के दामों में दिनों दिन बढ़ोत्तरी कर रही है। जिससे आमजनों को आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारों को रोजगार दिलाए जाने के लिए कारगर कदम नहीं उठा रही है जिससे बेरोजगारी बढ़ते जा रही है।
लेखा जोखा प्रस्तुत किया
एमआर एसोसिएशन अध्यक्ष बलभद्र ने वर्ष भर एसोसिएशन द्वारा किए गए कार्य व संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। वहीं कोषाध्यक्ष रूपेश बिसेन ने वर्ष भर के लेखा जोखा प्रस्तुत किया। इस दौरान एसोसिएशन के सचिव जीवनसिंग, उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकरे, सहसचिव तोमेश हरिनखेड़े, नोकेश बिसेन, डीआर भगत, सुरेन्द्र राहंगडाले, अजय बिसेन, हर्ष जैन, भरत तिलासी, अंबरीश राहंगडाले, घनश्याम चौधरी, चीकू कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो