scriptएक हजार डीएफएल पर रेशम कीट श्रमिकों की हड़ताल खत्म | Silk moth workers strike over one thousand DFL | Patrika News
बालाघाट

एक हजार डीएफएल पर रेशम कीट श्रमिकों की हड़ताल खत्म

अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे रेशम कीट पालन करने वाले श्रमिकों की हड़ताल २८ अगस्त को समाप्त हुई।

बालाघाटAug 28, 2017 / 08:54 pm

mukesh yadav

hadtal
बालाघाट. बुनियादी तसर रेशम कीट बीज संगठन के बुनियादी बीज प्रगुणन एवं प्रशिक्षण केन्द्र केन्द्रीय रेशम बोर्ड कार्यालय के समक्ष 18 अगस्त से भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे रेशम कीट पालन करने वाले श्रमिकों की हड़ताल २८ अगस्त को समाप्त हुई। भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा, नगर अध्यक्ष अनिमेष खरे के साथ श्रमिकों ने २८ अगस्त को कार्यालय का घेराव कर वैज्ञानिक डी प्रभारी अधिकारी रामजी लाल से मजदूरों की मांगों को लेकर चर्चा की गई।
आश्वासन पर हड़ताल समाप्त
केन्द्रीय रेशम बोर्ड कार्यालय प्रभारी अधिकारी लाल द्वारा रेशम ककुन के दूसरे सीजन में सभी 56 मजदूरों को एक हजार डीएफएल (अंडे) पालन के लिए दिए जाने का आश्वासन दिया गया। इससे श्रमिकों द्वारा की जा रही हड़ताल समाप्त कर दी गई है। श्रमिकों द्वारा दो हजार डीएफएल की मांग की गई थी। इस बात को लेकर काफी देर तक अधिकारी व मजदूर संघ अध्यक्ष के बीच चर्चा भी हुई। लेकिन अधिकारी द्वारा असर्मथता जताने पर एक हजार डीएफएल में श्रमिकों ने संतुष्टि जाहिर की है।
एक वर्ष पूर्व से काम बंद
परसवाड़ा तहसील के सेरपार में रेशम कीट पालन कार्य २०१६ से बंद होने से श्रमिकों को बंद कर दिया गया था। इससे श्रमिकों ने कीट पालन प्रारंभ कर काम पर रखने की मांग को लेकर कई बार धरना आंदोलन किया। मांग पूरी नहीं होने पर १८ अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ किया था।
ये रहे शामिल
कार्यालय के घेराव दौरान भारतीय मजदूर संघ अध्यक्ष राजेश वर्मा, अनिमेष खरे, तुलाराम बघेल, ईश्वर बनवाले, शंकर पटले, राजेन्द्र मंडलेकर, हरिप्रसाद आचरे, तीजू विश्वकर्मा, भादूलाल मंडलेकर, राजेश पटले, एंकट ठाकरे, दिलीप पंचेश्वर, चैनसिंह पुसाम, संतोष दशमेर, बुधराम वेलजी सहित अन्य श्रमिक शामिल रहे।
समाज के उत्थान को लेकर बैठक में हुई चर्चा
बालाघाट. मध्यप्रदेश ढीमर मछुआ समाज संगठन की ब्लॉक स्तरीय बैठक ग्राम पंचायत भवन जागपुर भरवेली में संपन्न हुई। इस अवसर पर शिवचरण कोल्हारे, प्रदेश संरक्षक श्याम साधक महाराज, प्रदेश अध्यक्ष ईश्वरदयाल उके, महामंत्री गिरधारी मसराम, सहारूलाल मेश्राम, प्रदेश सचिव बेनीराम मेश्राम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा भगवान रामचन्द्र व निषादराज की पूजा अर्चना की गई। बैठक में समाज के विकास व उत्थान को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
इस दौरान प्रदेश संरक्षक श्याम साधक ने बताया कि समाज में फैली कुरीतियों व पिछड़ापन, अशिक्षा को दूर करने सभी एकजुट होकर प्रयास करें। अनुसूचित जन जाति का आरक्षण संबंधित की गई कार्रवाई व जांच एवं राष्ट्रीय पिछड़ावर्ग आयोग, दिल्ली की समस्त जानकारी से समाज के लोगों को अवगत कराया गया।

Home / Balaghat / एक हजार डीएफएल पर रेशम कीट श्रमिकों की हड़ताल खत्म

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो