scriptधार्मिक पर्व को लेकर थाना प्रभारी ने दिए दिशा निर्देश | Station in-charge gave directions regarding religious festival | Patrika News
बालाघाट

धार्मिक पर्व को लेकर थाना प्रभारी ने दिए दिशा निर्देश

नवरात्र, सरस्वती उत्सव व दशहरा पर्व के संबंध में थाना में आयोजित हुई बैठक

बालाघाटSep 26, 2019 / 05:37 pm

mukesh yadav

धार्मिक पर्व को लेकर थाना प्रभारी ने दिए दिशा निर्देश

धार्मिक पर्व को लेकर थाना प्रभारी ने दिए दिशा निर्देश

लालबर्रा। स्थानीय थाना परिसर में 26 सितंबर को आगामी धार्मिक त्योहारों को ध्यान में रखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें वारासिवनी एसडीएम संदीप सिंह, लालबर्रा थाना प्रभारी एमआर रोमड़े, जनपद सीईओ गायत्री कुमार सारथी, तहसीलदार इंद्रसेन तुमराली, नायब तहसीलदार उमराज वारले, वारासिवनी प्रभारी तहसीलदार कैलाश कन्नौज की उपस्थिति में यह बैठक आयोजित हुई। जिसमें 29 सितंबर से मां दुर्गा के नवरात्री पर्व, 3अक्टूबर से सरस्वती उत्सव एवं 15 अक्टूबर को दशहरा पर्व को क्षेत्र में शांतिपूर्ण रूप से व्यवस्थित धार्मिक माहौल में मनाए जाने पर विशेष चर्चा की गई। दुर्गा प्रतिमा, सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के समय व दशहरा पर्व में रावण दहन के जुलूस में फिल्मी व आपत्तिजनक गाने डीजे की धुन पर न बजाने की सलाह डीजे संचालकों को एसडीएम व टीआई द्वारा दी गई एवं एसडीएम व टीआई द्वारा दुर्गा स्थापना स्थल गंज प्रांगण व सरस्वती प्रांगण तथा प्रांगण के पास बाहर आसपास हाई स्कूल रोड पर 10 दिनों तक शराब, मांस, अंडे एवं सब्जी मार्केट में मटन, मछली बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है एवं असामाजिक तत्वों द्वारा शराब, मांस, मटन का सेवन कर धार्मिक स्थलों के इर्द गिर्द गलत और असामाजिक गतिविधि करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी त्यौहारों में पूरे समय बिजली दिए जाने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचित करने की बात कही गई। नगर में शराब की लाइसेंस धारी सभी दुकाने समय पर खुलने व बंद करने की भी हिदायत दी गई है।
टीआई ने दी हिदायत
टीआई रोमडे ने सरस्वती महोत्सव के दौरान किसी एक दिन कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी, आरटीओ अधिकारी एवं एसडीएम की उपस्थिति में क्षेत्र के नागरिकों एवं स्कूल कालेज के छात्र-छात्राओं को यातायात नियम की जानकारी देने व यातायात नियम पर उचित अमल करने के लिए जागरूक करने की बात कही।
यह रहे उपस्थित
बैठक में उपस्थित मां दुर्गा उत्सव गंज समिति, सरस्वती महोत्सव समिति, दशहरा पर्व मनाने वाली हिंदू उत्सव समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण संजय अग्रवाल, गोलू अग्रवाल, सराफा व्यवसायी एवं भाजयुमों जिला उपाध्यक्ष प्रसन्न अवधिया, ज्ञानचंद शर्मा, अजय कौशल, मनीष कुशवाहा, अय्यूब भारती, दौलत जैन, समद दादा, शैलेश केकती, बृजेश केकती, राजेश गोस्वामी, अमोली सरपंच बालकृष्ण पंचेश्वर, पनबिहरी सरपंच वीरेंद्र बनवाले, सुरेंद्र बनवाले, मनोज यादव, प्रशांत जैन, पिंटू नागेश्वर, शुभम फुंडेकर, मनीष बांते सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

Home / Balaghat / धार्मिक पर्व को लेकर थाना प्रभारी ने दिए दिशा निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो