scriptदेवी भुवनेश्वरी के प्रगट होने की सुनाई कथा | Story told about the appearance of Goddess Bhuvaneshwari | Patrika News
बालाघाट

देवी भुवनेश्वरी के प्रगट होने की सुनाई कथा

गुजराती समाजवाड़ी भवन में बह रही देवी भागवत ज्ञानगंगा

बालाघाटJan 05, 2020 / 05:13 pm

mukesh yadav

देवी भुवनेश्वरी के प्रगट होने की सुनाई कथा

देवी भुवनेश्वरी के प्रगट होने की सुनाई कथा

बालाघाट. श्री गुजराती समाज महिला मंडल के तत्वधान में गुजराती समाजवाड़ी भवन में नए वर्ष के उपलक्ष्य में ०३ जनवरी से श्रीदेवी भागवत ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जो कि ११ जनवरी तक चलेगा। इस देवी भागवत ज्ञानयज्ञ में गुजरात के प्रसिद्ध कथा वाचक शास्त्री मनोज भाई जानी कथा का वाचन अपनी वाणी से कर रहे हैं। जिसे सुनने नित्य बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है। इसी कड़ी में रविवार को कथा वाचक शास्त्री देवी भुवनेश्वरी के प्रगट होने की कथा सुनाई, जिसे सुनकर सभी उपस्थित श्रद्धालु आस्था से ओत प्रोत हो गए हैं। शास्त्री ने पूरा वर्णन विस्तार से किया।
उल्लेखनीय है कि ०३ जनवरी को एक विशाला पौथी यात्रा निकालकर देवी भागवत ज्ञानगंगा की शुरूआत की गई थी। शहर के नए राम मंदिर से यह यात्रा निकाली गई थी, जिसने नगर भ्रमण कर गुजराती समाज भवन पहुंची यहां दीप प्रज्जवलन के साथ कथा की शुरूआत की गई थी। इसके बाद ०४ जनवरी को देवी भागवत का महत्व बताया गया था।
इसी तरह ०६ जनवरी को कथा वाचक द्वारा देवी सती भवनी प्रगट कथा, ०७ जनवरी को शिव विवाह कथा, ०८ जनवरी को कृष्ण प्रगट कथा, ०९ जनवरी को तुलसी विवाह कथा, १० जनवरी को अम्बाजी, अन्नपूर्णा मॉ, नवदुर्गा चरित्र कथा सुनाई जाएगी। इसी तरह ११ जनवरी शनिवार को नवचंडी यज्ञ, गायत्री मॉ, अम्बाजी कथा वर्णन के साथ कथा का समाप्ती की जाएगी। इसके बाद हवन पूजन व अन्य धार्मिक अनुष्ठान के साथ शाम ७.३० बजे से महाप्रसादी का वितरित किया जाएगा। कथा का वाचन नित्य दोपहर ०३ से ०६ बजे तक किया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ लेने की अपील गुजराती समाज महिला मंडल व राजेश भाई चावड़ा ने की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो