scriptप्रतिभा पर्व पर विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा | Students show talent at Pratibha festival | Patrika News
बालाघाट

प्रतिभा पर्व पर विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

बैहर विधानसभा क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल राजपुर उकवा में शासन के निर्देशानुसार प्रतिभा पर्व का आयोजन किया गया।

बालाघाटDec 07, 2017 / 08:40 pm

mahesh doune

balaghat
बालाघाट. बैहर विधानसभा क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल राजपुर उकवा में शासन के निर्देशानुसार प्रतिभा पर्व का आयोजन किया गया। जिसमें ७ दिसम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अतिथि के रूप में सरपंच धारासिंह मर्सकोले, थाना प्रभारी बृजेन्द्रसिंग सेंगर, प्रधानपाठक एमजेड कुरैशी, सर्व धर्म समिति अध्यक्ष जेम्स बारिक बतौर अतिथि उपस्थित रहे।
ये बने विजेता
प्रतिभा पर्व के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें १०० मीटर दौड़ में प्राथमिक स्कूल बालक प्रथम अजीत, द्वितीय संदीप व बालिका प्रथम सरोज और द्वितीय स्थान नैना ने प्राप्त किया। इसी तरह १०० मीटर दौड़ माध्यमिक स्कूल में बालक प्रथम नवीन, द्वितीय शाहिल व बालिका प्रथम शिवानी और द्वितीय रविनी रहे। कुर्सी दौड़ प्राथमिक स्कूल बालक प्रथम लवलेश, द्वितीय सचिन व बालिका प्रथम नंदिनी और द्वितीय स्थान सरोज व माध्यमिक स्कूल में बालक प्रथम उदय द्वितीय नवीन, बालिका प्रथम प्राची और आशिका रहे। बोरा दौड़ में प्राथमिक स्कूल बालक प्रथम लवलेश, द्वितीय सुमीत व बालिका प्रथम सरोज और द्वितीय नंदिनी व माध्यमिक स्कूल में बालिका प्रथम आंचल व द्वितीय स्थान प्राची ने प्राप्त किया।
इस दौरान विजेता प्रतियोगियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। समापन अवसर पर चौकी प्रभारी सेंगर व सर्व धर्म समिति अध्यक्ष बारिक ने छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए सफलता की कामना की है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ पर्व का समापन
परसवाड़ा क्षेत्र के शासकीय माध्यमिक स्कूल डोरा में तीन दिवसीय प्रतिभा पर्व महोत्सव का समापन गुरूवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया। शासन के निर्देशानुसार प्रतिभा पर्व का आयोजन ५ से ७ दिसम्बर तक किया गया। इसमें ५ को विद्यार्थियों की प्रतिभा परीक्षा व ६ दिसम्बर को खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समापन अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुती
प्रतिभा पर्व के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूल के विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुती दी। इसमें लोकगीत, रिर्काडिंग डांस, गीतों की प्रस्तुती दी गई। इस अवसर पर पालक संघ अध्यक्ष रमेश वारिवा, लेखसिंह मरकाम, पूर्व सरपंच मुन्ना टेकाम, चौकी प्रभारी एमएस बघेल, प्रधानपाठक सीके हुमनेकर, यूएल तुरकर, प्रमोद गौतम, शिक्षिका हेमलता राहंगडाले, चित्रकला भालेकर सहित अन्य उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो