scriptसागौन की अवैध कटाई कर परिवहन कर रहे वाहन सहित आरोपी पकड़ाए | Take the accused with vehicle carrying illegal logging of teak | Patrika News
बालाघाट

सागौन की अवैध कटाई कर परिवहन कर रहे वाहन सहित आरोपी पकड़ाए

बिरसा वन परिक्षेत्र अमल की कार्रवाई

बालाघाटMar 13, 2019 / 12:53 pm

mukesh yadav

karywahi

सागौन की अवैध कटाई कर परिवहन कर रहे वाहन सहित आरोपी पकड़ाए

बालाघाट. वन विभाग के अमले ने सागौन की अवैध रूप से कटाई कर परिवहन कर रहे दस लोगों को दो चौपहिया वाहन सहित गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से सागौन के लट्ठे व कटाई में प्रयुक्त सामान भी जब्त किया गया है। वहीं पीओआर दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनसुार सहायक परिक्षेत्र रेंज बिरसा व दमोह की टीम ने सोमवार की तड़के प्रात: करीब ३ से ४ बजे कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान तोरगा बीट कक्ष क्रमांक 1724 में अवैध रूप से सागौन के पेड़ काटकर परिवहन करते दस लोगों के साथ एक बुलेरो वाहन क्रमांक एमपी 50 बीसी 1004 और एक पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 10 सी 2158 को पकड़ा गया। वाहनों में से 8 नग सागौन लट्ठे लगभग 1.975 घन मीटर जिनकी कीमत 83913 है को जब्त किया गया है। वहीं आरोपियों के पास से 4 नग पेड़ काटने के आरे व हेंडल भी जब्त किए गए।
ये आरोपी गिरफ्तार
रेंजर परसराम मदनकर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में गनपत पिता गंगाराम ढीमर (48), गोविंद पिता धनपाल ढीमर (38), जयकिशोर पिता दुर्गा लोधी (24), सुधीर पिता पालाराम गोंड (25), प्रेमकुमार पिता तुलसीराम ढीमर (33), संतोष पिता भूरीया ढीमर (27), महेश पिता भूरीया ढीमर (29), अरविंद पिता अमरदास ढीमर (27) व दिनेश पिता भूरीया ढीमर (36) सभी तिलपेवाडा हट्टा निवासी है। आरोपियों ने बयान में बताया कि लालबर्रा निवासी लक्ष्मी प्रसाद उर्फ राजा पिता राजकुमार नामदेव (24) अपने बुलेरो वाहन आता था और बुलेरो में बिठाकर सभी को जंगल लेकर सागौन पेड़ कटाई करवाता था। इसके बदले में सभी को 1000 रुपए दिए जाते थे। रेंजर मदनकर ने बताया कि पिकअप चालक मलखान जो कि लालबर्रा निवासी ही है गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
यह रहे शामिल
कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी परसराम मदनकर, जीवनलाल वरकड़े, पंकज रिछारिया, प्रदीप आसटकर, कन्धई यादव, विजय आमाडारे, बसंत चौरसिया, लक्ष्मण पन्द्रे, जगदीशप्रसाद मिश्रा, गुलान चौधरी, तुकाराम नेवारे, बंटी सिंग, धोमत बघेल, दिलीप पानडे, बीआर बघेल, हिमारू डहरवाल सहित बिरसा, सालेटेकरी, मछुरदा के स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

Home / Balaghat / सागौन की अवैध कटाई कर परिवहन कर रहे वाहन सहित आरोपी पकड़ाए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो