scriptशिक्षक को नहीं किसी का डर, प्रशासन लापरवाह | Teacher not afraid of anyone, administration careless | Patrika News
बालाघाट

शिक्षक को नहीं किसी का डर, प्रशासन लापरवाह

शासकीय माध्यमिक शाला कोयलारी का मामला-

बालाघाटOct 17, 2019 / 08:34 pm

mukesh yadav

शिक्षक को नहीं किसी का डर, प्रशासन लापरवाह

शिक्षक को नहीं किसी का डर, प्रशासन लापरवाह

तिरोड़़ी। तिरोड़़ी तहसील के संकुल महकेपार के अंतर्गत आने वाले शासकीय माध्यमिक शाला कोयलारी में एक शिक्षक की लापरवाही से बच्चों को भविष्य बर्बाद हो रहे हैं। यहां पर सहायक शिक्षक कमलाप्रसाद दुबे की लगातार शिकायतें मिल रही है कि वह प्रतिदिन स्कूल नहीं आ रहे हैं और अगर आ भी जाए तो समय से पहले ही चले जाते है। उनकी इस हरकत से साथी शिक्षक भी परेशान है। ऐसा आरोप बच्चों के अभिभावकों ने लगाया है। अभिभावकों ने बताया कि पूर्व में शिकायत के चलते विकासखंड स्रोत समन्वयक (बीआरसी) ने सहायक शिक्षक को कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी, लेकिन इसके बावजूद उनका रवैया नहीं बदला है। अभिभावकों ने सहायक संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी एवं कलेक्टर का ध्यानाकर्षण कराते हुए तत्काल सहायक शिक्षक को पद से बर्खास्त करने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार शासकीय माध्यमिक शाला कोयलारी में कुल 83 बच्चे अध्ययनरत है। इस स्कूल में कुल 3 शिक्षक पदस्थ है। जिनमें सहायक शिक्षक कमलाप्रसाद दुबे, प्राथमिक शिक्षक हितेश कुंभरे, अनिल महाजन शामिल है। इसके अलावा शैक्षणिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए परदेशी सिंह मेरावी को भ्ी माध्यमिक शाला में पदस्थ किया गया है। इन शिक्षकों में केवल कमलाप्रसाद दुबे ही काफी लापरवाही बरत है। ग्रामीणों के मुताबिक वह नियमित पाठशाला नहीं आते। इस कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। वहीं ग्रामीणों में इस बात को लेकर भ्ी रोष है कि विद्यालय के संचालन में अनियमितता के संबंध में कई बार विभागीय अधिकारी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन शिक्षा विभाग का कोई अधिकारी एक बार भी विद्यालय का निरीक्षण करने नहीं आया है। विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई न होने से शिकायतकर्ता निराश और लापरवाही शिक्षक के हौसले बढ़ रहे है।
वर्सन
वह शिक्षक काफी लापरवाह है, उनकी वेतन भी रोकी गई है। एक बार पुन: स्कूल का निरीक्षण किया जाएगा।
सीएस कुसराम, सहायक संचालक कटंगी

Home / Balaghat / शिक्षक को नहीं किसी का डर, प्रशासन लापरवाह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो