scriptपेड़ों की टहनी छांटते समय विद्युत करंट से किशोर की मौत | Teenager dies due to electric current while pruning tree branches | Patrika News
बालाघाट

पेड़ों की टहनी छांटते समय विद्युत करंट से किशोर की मौत

आक्रोशित ग्रामीणों ने बैहर-बालाघाट मार्ग पर किया प्रदर्शन

बालाघाटMay 25, 2022 / 09:21 pm

Bhaneshwar sakure

पेड़ों की टहनी छांटते समय विद्युत करंट से किशोर की मौत

पेड़ों की टहनी छांटते समय विद्युत करंट से किशोर की मौत

बालाघाट. बैहर थाना के ग्राम गोहारा अंतर्गत टंटाटोला में विद्युत करंट से एक किशोर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों व ग्रामीणों ने बैहर से बालाघाट मुख्य मार्ग पर बुधवार को सुबह करीब 11 बजे से प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन करीब डेढ़ घंटे तक चला। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि पीडि़त परिवार को तत्काल मुआवजा दिलाया जाए। ताकि परिजनों को जीवन यापन में आसानी हो सके।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम गोहरा के टंटाटोला निवासी सुरेंद्र पिता रामलाल यादव (१७) गांव के ही अरविंद गुप्ता के फार्म हाउस में सुबह के समय पेड़ की टहनियों की छटाई कर रहा था। इस बीच वहां से गुजरी 33 केवी लाइन के तारों से टहनियां टकराने से पूरे पेड़ में करंट फैल गया। करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सुरेंद्र यादव की मौत के बाद परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर बैहर से बालाघाट मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों ने बैलगाड़ी रखकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की जानकारी बैहर पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी। साथ ही तत्काल परिजनों को 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद दिलाए। लेकिन मौके पर फार्म हाउस के मालिक नहीं होने से मुआवजा की राशि को लेकर बाद में चर्चा कराए जाने का आश्वासन दिया गया। तब जाकर प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन बंद किया।
सड़क के दोनों ओर थमे रहे वाहनों के पहिए
प्रदर्शन के दौरान बैहर से बालाघाट मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों के पहिए थम गए थे। इस दौरान राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन बंद कराया। उसके बाद यातायात बहाल हुआ।
इनका कहना
ग्राम गोहारा के टंटाटोला में एक किशोर की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। मामले को जांच में लिया गया है। ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी गई।
-जयपाल इनवाती, थाना प्रभारी बैहर

Home / Balaghat / पेड़ों की टहनी छांटते समय विद्युत करंट से किशोर की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो