scriptसार्वजनिक स्थल पर थूकने पर तहसीलदार ने वसूला जुर्माना, एक दुकान को किया सील | Tehsildar fined for spitting in public place, sealed a shop | Patrika News
बालाघाट

सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर तहसीलदार ने वसूला जुर्माना, एक दुकान को किया सील

बिना मास्क लगाए जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई।

बालाघाटJul 26, 2020 / 07:35 pm

mukesh yadav

सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर तहसीलदार ने वसूला जुर्माना, एक दुकान को किया सील

सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर तहसीलदार ने वसूला जुर्माना, एक दुकान को किया सील

किरनापुर। कोविड़-19 संक्रमण को फैलने से रोकने आमजनमानस में जागरूकता लाने, लॉकडाउन का पालन करने, आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मॉस्क पहनने के निर्देश प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर के निर्देशन पर तहसीलदार किरनापुर प्रीतिरानी चौरसिया हमराह स्टाप सहित पुलिस विभाग के सहयोग से रानी अवंतीबाई चौक में वाहन चालको को बिना मास्क लगाए जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में 52 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई कर 7100 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस स्थान के समीप एक दुकान के संचालक विकास पांचे द्वारा सार्वजनिक स्थल पर दुकान के बाहर थूकने व मास्क न लगाने पर 1100 रुपए का जुर्माना लिया गया। इसके अलावा समीप की एक दुकान जय बजरंग एडं इलेक्ट्रिानिक्स दुकान के संचालक हाथीमारे पावर टुल्स की दुकान मे पांच लड़कों द्वारा बिना मास्क के सामाजिक दुरी का पालन नही करते हुए खड़े होना पाया गया। दुकान को सील कर पंचनामा कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार पीएल शांडिल्या, राजस्व निरीक्षक भूपेन्द्र अहिरवार, विभिन्न हल्कों के पटवारी, कोटवार साथियों एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों का योगदान रहा।

Home / Balaghat / सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर तहसीलदार ने वसूला जुर्माना, एक दुकान को किया सील

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो