scriptअपात्रों को बांट दी गई मुआवजे की राशि | The amount of compensation distributed to the ineligible | Patrika News
बालाघाट

अपात्रों को बांट दी गई मुआवजे की राशि

पीडि़त किसानों ने शिकायत कर की जांच की मांग

बालाघाटOct 17, 2019 / 08:35 pm

Bhaneshwar sakure

अपात्रों को बांट दी गई मुआवजे की राशि

अपात्रों को बांट दी गई मुआवजे की राशि

बालाघाट. लालबर्रा तहसील के ग्राम लवादा के किसानों ने ओलावृष्टि से फसल क्षति के मामले में मुआवजा प्रदान किए जाने की मांग की है। पीडि़त किसानों ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर अधिकारियों को अपनी समस्याएं बताई थी। पीडि़त किसानों के अनुसार 20 मार्च 2019 को ओलावृष्टि से गांव के किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा था। लेकिन लवादा के पटवारी व सचिव द्वारा अपात्र लोगों को क्षतिपूर्ति राशि दिलाइ गई है और पात्रता रखने वाले किसानों को क्षतिपूर्ति राशि से वंचित कर दिया गया है। जिन किसानों ने खेत में फसल नहीं लगाई थी उन्हें ओलावृष्टि की क्षतिपूर्ति राशि दिलाइ गई है। उन्होंने इस मामले की जांच कर दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ग्राम लवादा के ही बलीराम राहंगडाले शिकायत लेकर आए थे कि जनपद पंचायत लालबर्रा के जांच प्रतिवेदन के अनुसार उनकी पंचायत के पूर्व सरपंच धनसिंह पटले व सचिव राजेश सोनवाने, ऐशनलाल नगपुरे से 3 लाख 18 हजार 238 रुपए की राशि वसूल की जाना है। लेकिन लंबे अरसे से यह राशि वसूल नहीं की गई है। उन्होंने इस राशि की शीघ्र वसूली किए जाने की मांग की है। इसके अलावा अन्य ग्रामीणों ने भी जनसुनवाई में पहुंचकर अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
विदित हो कि प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में 15 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। इसमें अधिकारियों द्वारा आवेदकों की समस्याओं को सुना गया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवेदकों के आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में 155 आवेदन प्राप्त हुए।

Home / Balaghat / अपात्रों को बांट दी गई मुआवजे की राशि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो