scriptइतिहास में सबसे अधिक महंगाई भाजपा राज में | The biggest inflation in history is in BJP rule | Patrika News
बालाघाट

इतिहास में सबसे अधिक महंगाई भाजपा राज में

किसानों एवं जवानों की जान की कोई कीमत मोदी राज में नहीं

बालाघाटJun 14, 2018 / 12:54 pm

mukesh yadav

congress news

इतिहास में सबसे अधिक महंगाई भाजपा राज में

वारासिवनी. विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत आरम्भा के बाजार चौक में ब्लाक कांग्रेस कमेटी खैरलांजी के तत्वाधान में कांग्रेस की आमसभा महंगाई, पेट्रोल डीजल की मूल्य वृद्धि को लेकर एवं किसानों की समस्याओं को लेकर की गई। जिसमें पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल, ब्लाूक कांग्रेस कमेटी खैरलांजी अध्यक्ष गोकुल प्रसाद गौतम, कोमलचंद लिल्हारे, पार्षद संदीप मिश्रा, मंडल अध्यक्ष संभीर सुलाखे, संतोष आड़े, अशोक लिल्हारे, फुलचंद मसखरे, तिलकचंद कटरे, तेजराम नगपुरे, अनिल आड़े, देवाजी पंचेश्वर, तिवारी लाल लिल्हारे, स्वरूपानंद चौरागड़े, शाकिर अली पटेल, आशीष टेटे, थानसिंह नगपुरे, चिंतामन जैतवार आदि कांग्रेसी कार्यकर्तागण उपस्थित थे। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा राज जैसी महंगाई इतिहास में कभी नहीं रही। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, सीमेंट, लोहा, रेत, ईटा खाद बीज, बिजली की बढ़ती दरो ने देश की जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। जिससे आमजनता का जीना दूभर हो चुका है। ये वहीं भाजपा की सरकार है जो कांग्रेस के नेताओं एवं सरकारों को साजिश के तहत महंगाई, कालाधन, युवाओं को रोजगार, किसानों के समर्थन मूल्य बढ़ाने के नाम पर चुनकर आई है। लेकिन इन 4 वर्षो में देश का बंटाधार कर दिया है। तेल कंपनियों का फायदा 200 प्रतिशत बढ़ गया है, ये सरकार तेल कंपनियों के रिमोट पर चल रही है। इन्हे देश की जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है। देश का जवान एवं किसानों की जाना की कोई कीमत मोदी सरकार में नहीं है।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेंटी अध्यक्ष गोकुल प्रसाद गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम पर विदेशी कंपनियों के साथ मिलकर किसानों को लूट रही है। किसानों को सोसायटी से बीज लेने के लिए महिनों तक घुमाया जा रहा है। चुनाव देखते हुए धान पर गेहूॅ पर 200 रुपए का बोनस दिया गया है। इनके 4 साल का बोनस शिवराज एवं मोदी जी खा गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो