scriptखैरलांजी में हुआ पोषण पखवाड़ा का समापन | The concluding fortnight of Khairlangi nurturing fortnight | Patrika News
बालाघाट

खैरलांजी में हुआ पोषण पखवाड़ा का समापन

महिला एवं बाल विकास विभाग खैरलांजी के परियोजना अधिकारी लकेश उइके के निर्देशन में 8 से 22 मार्च तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया।

बालाघाटMar 28, 2019 / 04:22 pm

mukesh yadav

aanganwadi

खैरलांजी में हुआ पोषण पखवाड़ा का समापन

चिखलाबांध। महिला एवं बाल विकास विभाग खैरलांजी के परियोजना अधिकारी लकेश उइके के निर्देशन में 8 से 22 मार्च तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस आयोजन के तहत किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को पोषण प्रदर्शनी लगाकर पोषण आहार की जानकारी दी गई। इसी क्रम के तहत केन्द्र आरंभा 1 में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया गया। केन्द्र से नारे तख्तियां लेकर रैली निकाली गई। पर्यवेक्षक गीता मेश्राम द्वारा किशोरी बालिकाओं को संतुलित भोजन करने, स्वच्छता व साफ-सफाई आयरन टेबलेट खाने के विषय में जानकारी दी गई। गांव में उपलब्ध स्थानीय सब्जी-भाजी खाने व मौसमी फल खाने के विषय में जानकारी दी गई। महिलाओं को बच्चों के शीघ्र स्तनपान, उपरी आहार, टीकाकरण व उनके स्वास्थ्य वजन ग्रेड संबंधी जानकारी दी गई। उन्हें बच्चों के मानव मस्तिष्क विकास के विषय में बताया गया। गर्भवती महिलाओं को गर्भ से लेकर 9 माह व बच्चे के जन्म से लेकर 2 वर्ष तक कुल 1000 वे दिवस के विषय में समझाईश दिया गया। ताकि अच्छे पोषण से गर्भस्थ शिशु शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहे। उन्हें आयरन टेबलेट खाने के विषय में भी जानकारी दी गई।
केन्द्र में बाल चौपाल व मंगल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चो द्वारा गीत, कहानी, नाटक व नृत्य की प्रस्तुति दी गई। किशोरी बालिकाओं व माताओं को सुपोषण पर आधारित जानकारी व प्रतियोगिता का प्रचार-प्रसार करने को प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ता संध्या नंदनवार, हेतलता, कमला नंदवार, शीला चौरागड़े सभी उपस्थित थे।

Home / Balaghat / खैरलांजी में हुआ पोषण पखवाड़ा का समापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो