scriptदेश तरक्की तब करेगा हर वोटर जब वोट करेगा | The country will make progress when every voter will vote | Patrika News
बालाघाट

देश तरक्की तब करेगा हर वोटर जब वोट करेगा

कॉलेज में लोकतंत्र का उत्सव पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित

बालाघाटNov 03, 2018 / 12:38 pm

mukesh yadav

election 2018

देश तरक्की तब करेगा हर वोटर जब वोट करेगा

कटंगी। शहर की उच्च शैक्षणिक संस्थान राजा भोज शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में शुक्रवार को युवा मतदाताओं को जागरूक तथा प्रेरित करने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं अग्रणी महाविद्यालय के निर्देशानुसार लोकतंत्र का उत्सव विषय पर जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें लालबर्रा, तिरोड़ी, खैरलांजी, कन्या बालाघाट एवं कटंगी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के परिणाम 3 नवबंर शनिवार को घोषित किए जाएंगे। प्राचार्य डॉ अनिल शेंडे के नेतृत्व में सहायक प्राध्यापक प्रभारी डॉ कुसुमलता उइके ने इस प्रतियोगिता का ्रआयोजन कराया।
इस अवसर पर महाविद्यालय में रंगोली, पोस्टर, मेंहदी, स्लोगन का भी आयोजन किया गया। छात्राओं ने रंगोली, मेंहदी तथा पोस्टर के माध्यम से मतदान का महत्व बताया तथा देश तरक्की तब करेगा हर वोटर जब वोट करेगा का संदेश दिया। वहीं प्रभारी डॉ कुुसुमलता उइके ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है कि प्रत्येक नागरिक को अपने मत का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने महाविद्यालय के सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। प्रतियोगिता में माया चौधरी, मुस्कान सोनी, प्रियंका घोड़ेश्वर, राहुल सोनवाने, विक्की मेश्राम, आंचल, हरिश नागेश्वर ने हिस्सा लिया। वहीं इन प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में डॉ निगहद खान, रागिनी गुप्ता, वीणा मिश्रा, शुभ्रा तिवारी, योगेन्द्र गजभिये, अनारसिंह लोधी, चन्द्रकांत तिवारी, आशीष चतुर्वेदी का सराहनीय सहयोग रहा।

Home / Balaghat / देश तरक्की तब करेगा हर वोटर जब वोट करेगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो