scriptन्यायाधीशों ने चखा सबजेल का भोजन, की तारीफ | The judges tasted the food of Sabel, | Patrika News
बालाघाट

न्यायाधीशों ने चखा सबजेल का भोजन, की तारीफ

सबजेल वारासिवनी में लगाया गया विधिक साक्षर शिविरसबजेल का किया गया निरीक्षण, बंदियों को दी गई कानूनी जानकारियां

बालाघाटFeb 26, 2021 / 09:06 pm

mukesh yadav

न्यायाधीशों ने चखा सबजेल का भोजन, की तारीफ

न्यायाधीशों ने चखा सबजेल का भोजन, की तारीफ

बालाघाट. जिले की वारासिवनी सबजेल में जेलर अभय वर्मा के सहयोग से २६ फरवरी शुक्रवार को विधिक साक्षर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रमुख रूप से वारासिवनी न्यायालय के प्रथम एडीजी कमलेश सनोडिया व जेएमएफसी राहुल सोलकी शामिल हुए। सर्वप्रथम न्यायाधीशों ने पूजा अर्चन का शिविर की शुरूआत की गई। इसके बाद न्यायाधीशों ने सबजेल परिसर और बंदिगृह का मुआयना किया। खासकर सफाई व्यवस्था चाक चौबंद दिखाने देने पर न्यायाधीशों ने सबजेल के जेलर अभय वर्मा की तारीफ की। इसके बाद न्यायाधीशों ने सबजेल में बंदियों को परोसे जाने वाले भोजन का स्वाद भी चखा और मुक्त कंठ से भोजन की प्रशंसा की।
न्यायाधीशों को जेलर वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान शासन से मिले दिशा निर्देशों के अनुसार ही सबजेल में व्यवस्थाएं संचालित की जा रही है। खासकर सफाई व्यवस्था का ख्याल रखा जा रहा है, वहीं समय-समय पर सबजेल में स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन भी किए जा रहे हैं ताकि बंदियों को उनके अधिकारों के अनुसार स्वास्थ्य लाभ मिल सकें और किसी तरह का कोई संक्रमण सबजेल में न पहुंच पाए। न्यायाधीशों ने सबजेल के बंदियों से भी मुलाकात की और उन्हें विधिक सेवा साक्षर शिविर के साथ ही अन्य कानूनी जानकारियों से भी अवगत कराया। निरीक्षण और कार्यक्रम के बाद न्यायाधीशगण सबजेल की व्यवस्थाओं से संतुष्ठ और खुश नजर आए। न्यायाधीशों का जेलर वर्मा ने आभार प्रदर्शन किया।

Home / Balaghat / न्यायाधीशों ने चखा सबजेल का भोजन, की तारीफ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो