scriptराऊरकेला और नासिक के बीच खिताबी भिड़ण्त आज | Patrika News
बालाघाट

राऊरकेला और नासिक के बीच खिताबी भिड़ण्त आज

भारतीय स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल १४ जनवरी को दोपहर 2 बजे से नासिक बनाम सेल राऊरकेला के बीच खेला जाएंगा।

बालाघाटJan 13, 2018 / 08:00 pm

mahesh doune

balaghat

बालाघाट. नेहरू स्र्पोटिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित 41 वीं स्व. नारायणसिंह मेमोरियल अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल १४ जनवरी को दोपहर 2 बजे से नासिक बनाम सेल राऊरकेला के बीच खेला जाएंगा। १३ जनवरी को खेले गए सेमीफाइनल में नासिक ने हैदराबाद को 2-1 गोल से पराजित किया। दूसरा सेमीफाइनल सेल राऊरकेला व अमृतसर के बीच खेला गया। जिसमें राऊरकेला १-० गोल से विजयी हुई। दोनों ही मैच काफी रोमांचक हुए और मैच देखने दर्शकों की काफी भीड़ रही। जिले में हॉकी मैच देखने दर्शकों में काफी उत्साह नजर आ रहा है।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में जिला सत्र न्यायालय के एडीजे दीपक त्रिपाठी, राजेश शर्मा, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष प्रवेश मलेवार, ईगल स्र्पोटिंग क्लब अध्यक्ष संजयसिंह कछवाहा, नेहरू स्पोर्टिंग क्लब संरक्षक ज्ञानचंद बाफना, नपाध्यक्ष अनिल धुवारे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया, वाईल्ड लाईफ विशेषज्ञ संदीप पौराणिक उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट का समापन आज
नपा मैदान में खेली जा रही हॉकी टूर्नामेंट का समापन १४ जनवरी को समारोहपूर्वक किया जाएगा। इस अवसर पर अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन, एडीजी जी जनार्दन, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश रंगलानी, हॉकी इंडिया ऑलम्पियन एमके कौशिक, मॉयल प्रबंधक एमवी मसादे, समाजसेवी प्रधुम्नभाई त्रिवेदी उपस्थित रहेंगे। अतिथियों के हाथों विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
इनने की अपील
प्रतियोगिता का फाइनल मैच देखने खेलप्रेमी दर्शकों से अधिकाधिक उपस्थिति की अपील आयोजन समिति के पदाधिकारी इंजी. मौसम हरिनखेड़े, उपाध्यक्ष प्रकाश चतुरमोहता, शफकत खान, संजयसिंह कछवाहा, प्रमोद तिवारी, वीणा कनोजिया, जेपी यादव, अभय सेठिया, गजानन नाफड़े, नसीम खान, विजय डेनियल, अशोक मोदी, जतिन्दरसिंह गांधी, राजकुमार शांडिल्य, सुशील वर्मा, सुधांशु तिवारी, अरविंद जायसवाल, संदीप नेमा, हीरालाल नागोसे, सुब्रत राय, तुषार मानकर, परेश बाफना, विनोद साव, गोपाल धुर्वे, रमेश उइके, फईम खान, राजेश सेवईवार, ब्रजेश मिश्रा, गजानंद यादव, धनराज गंगवानी, गोपाल वर्मा, सुनील ढोके, इमरान खान, सुमित यादव सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों ने की है।

Home / Balaghat / राऊरकेला और नासिक के बीच खिताबी भिड़ण्त आज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो