scriptशिक्षा का सही मतलब आपकी प्रतिभा को सामने लाना है-कावरे | The true meaning of education is to expose your talent - Kavre | Patrika News
बालाघाट

शिक्षा का सही मतलब आपकी प्रतिभा को सामने लाना है-कावरे

अध्यापक संवर्ग का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित

बालाघाटFeb 16, 2020 / 09:06 pm

Bhaneshwar sakure

शिक्षा का सही मतलब आपकी प्रतिभा को सामने लाना है-कावरे

शिक्षा का सही मतलब आपकी प्रतिभा को सामने लाना है-कावरे

बालाघाट. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय किरनापुर के प्रांगण में शिक्षा गुणवत्ता व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे का अभिनंदन समारोह का आयोजन अध्यापक संवर्ग द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विस उपाध्यक्ष हिना कावरे, मुकेश जोशी अवर सचिव मप्र विधानसभा, जिला शिक्षा अधिकारी आरके लटारे, डीपीसी पीके अंगुरे, बीईओ जीपी टेकाम, तहसीलदार राजेन्द्र सिंह टेकाम, पुरानी पेंशन बहाली संगठन के प्रदेशाध्यक्ष परमानंद डहेरिया, महासचिव देवेन्द्र तिवारी बतौर अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में विस उपाध्यक्ष हिना कावरे का अध्यापक शिक्षक संवर्ग द्वारा शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिलेभर से आए अध्यापक शिक्षकों द्वारा शिक्षा में गुणात्मक विकास पर आयोजित संगोष्ठी में अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान मंचासीन अतिथियों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापक शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए राज्य अध्यापक संघ व पुरानी पेंशन बहाली संगठन के प्रांतीय महासचिव देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि पिछले छ: मुख्यमंत्रियों द्वारा अध्यापक का शोषण किया गया। 15 वर्षों से स्थानांतरण नीति नहीं थी। किंतु शासन द्वारा अध्यापकों पर लादे गए कार्यों से स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो पा रही थी। अध्यापक संवर्ग विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक विकास के लिए चिंतित व गंभीर है। प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में विगत 1 वर्ष के समयावधि में वरिष्ठ अध्यापक की पदोन्नति को छोड़कर शिक्षा सेवा में संविलियन सातवां वेतनमान बहुप्रतीक्षित स्थानांतरण सहित तमाम सुविधाएं प्रदान कर दी गई। निश्चित ही यह शासन के कर्मचारी हितैषी छवि को उजागर करता है। विस उपाध्यक्ष हिना कावरे ने कहा कि शिक्षक की जब भी बात होती है तो हमेशा हमारा सिर गर्व से उठ जाता है। इसका आंकलन नहीं किया जा सकता। शिक्षक बच्चों की प्रतिभा को पहचाने और उसकों सामने लाने का कार्य करें। वैसे बालाघाट जिला शिक्षा के क्षेत्र में आगे है। यहां अफवाहों का कोई स्थान नहीं है। इसके अलावा उन्होंने अनेक बातेें कही।
इस अवसर पर राज्य शिक्षक संघ मध्य प्रदेश जिला बालाघाट के अध्यक्ष योगेश बिसेन, नरेंद्र राणा, बीके पटेल, राज्य शिक्षक संघ मप्र ब्लॉक किरनापुर के अध्यक्ष अरविंद कोरे, पुरानी पेंशन बहाली संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद नागवंशी, लालचंद नायक, राजेन्द्र राहंगडाले, सिंधु भौतेकर, सुनील पेंढारकर, सभ्यता गोंदुड़े, दमयंती धु्रर्वे, वासुदेव कुसराहे, शिवचरण खरे, केएल पन्द्रे, महेश बोपचे, केके गुप्ता, खेमलाल राहंगडाले, लक्ष्मी ठाकरे , पुष्पेंद्र पाठक, गिरधारी ठाकरे, श्याम बिसेन सहित अन्य मौजूद थे।

Home / Balaghat / शिक्षा का सही मतलब आपकी प्रतिभा को सामने लाना है-कावरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो