scriptनक्सलियों के परिजन शव की शिनाख्त करने पहुंचे, एनकाउंटर में मारे गए थे खूंखार नक्सली | Three Naxalites were killed in the encounter | Patrika News
बालाघाट

नक्सलियों के परिजन शव की शिनाख्त करने पहुंचे, एनकाउंटर में मारे गए थे खूंखार नक्सली

20 जून को मुठभेड़ में मारे गए थे नक्सली, परिजन अब आ रहे हैं इनके शव लेने…।

बालाघाटJun 23, 2022 / 03:49 pm

Manish Gite

balaghat.png

बालाघाट। जिले के बहेला थाना क्षेत्र के ग्राम खराड़ी के जंगल में हॉकफोर्स के जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में मृत महिला नक्सली रामे का शव परिजन लेकर गए। शव लेने के लिए रामे की मां और ग्रामीण पहुंचे थे। इधर, मृत नक्सली मनोज के शव को ले जाने के लिए परिजन के देर रात्रि बालाघाट पहुंचने की संभावना जताई जा रही है, जबकि मृत नक्सली नागेश के परिजन को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

 

जानकारी के अनुसार रामे पुनेम निवासी ग्राम कोरसागुड़ा थाना तर्रेम जिला बीजापुर की माता कुछ ग्रामीणों के साथ बालाघाट पहुंचीं। रामे की मां और ग्रामीणों ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर उन्हें शव सौंप दिया। इसी तरह मृत नक्सली मनोज निवासी सेमलापरा थाना गंगालूर जिला बीजापुर के परिवारजन शव की शिनाख्त के लिए बालाघाट पहुंच रहे हैं। उनके परिजन के देर रात्रि बालाघाट आने की संभावना जताई जा रही है। मनोज की शिनाख्ती व अन्य कार्रवाई पूरी कर पुलिस उन्हें भी शव सौंपेगी। वहीं मृत नक्सली नागेश निवासी बोटेझिरी थाना ग्यारहपत्ती जिला गढ़चिरोली के परिवारजन को भी पुलिस के द्वारा सूचना दे दी गई है। हालांकि, नागेश के परिजन के आने की सूचना अभी नहीं मिल पाई है।

विदित हो कि 20 जून को हॉकफोर्स, पुलिस जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई थी। इस मुठभेड़ में एक महिला सहित तीन नक्सलियों की मौत हो गई थी। घटना में मृत नक्सलियों के शव को पीएम के बाद जिला चिकित्सालय में मर्चुरी में रखा गया था।

 

यह भी पढ़ेंः

पुलिस एनकाउंटर में मारे गए तीन नक्सली, बालाघाट के जंगलों में हुई मुठभेड़

 

इनके खिलाफ हुई एफआइआर

बहेला थाना क्षेत्र के ग्राम खराड़ी के जंगल में 20 जून की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के मामले में 14 नामजद सहित अन्य नक्सलियों के खिलाफ बहेला पुलिस ने अपराध दर्ज किया गया है। इस मामले में बहेला पुलिस ने आरक्षक चेतन सोनी की शिकायत पर प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) संगठन के सक्रिय सदस्य एमएमसी जोन के जीआरबी डिवीजन के एसजेडसीएम राजेश उर्फ दामा, विकास नगपुरे, दर्रेकसा दलम के डीवीसीएम देवचंद उर्फ चंदू (45), नागेश उर्फ राजू तुलावी (38), एरिया कमेटी कमांडर रानो (27), संगीता (21), सिंधु गाडवे (23), कान्हा भोरमदेव एरिया कमेटी के प्रभारी एसजेडसीएम सुरेंद्र उर्फ कबीर (48), एरिया कमेटी के सदस्य सिंगा, रूपेश, रामे, खटियामोचा एरिया कमेटी की कमांडर ज्योति, विस्तार प्लाटून 02 की डीवीसीएम साजन्ती उर्फ क्रांति, विस्तार प्लाटून03 के डीवीसीएम राकेश होडी सहित अन्य सक्रिय माओवादी सदस्य के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307 भादवि, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट, 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और 13(1)(ख) विधि विरुद्ध निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इन नामजद व अज्ञात माओवादी के विरुद्ध पुलिस पार्टी पर एक राय होकर आग्नेय शस्त्रों से जान से मारने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग करना और विधि विरुद्ध क्रियाकलाप कर विस्फोटक सामग्री रखने का आरोप है।

इस घटना में दर्रेकसा दलम डिविजनल कमेटी मेंबर व कमांडर इन चीफ नागेश उर्फ राजू तुलावी (38) निवासी बोटेझरी थाना ग्यारहपत्ती जिला गढ़चिरौली महाराष्ट्र, दर्रेकसा दलम एरिया कमेटी मेंबर मनोज (23) निवासी बस्तर छग और कान्हा भोरमदेव एरिया कमेटी मेंबर व सुरेन्द्र उर्फ कबीर एसजेडसीएम गार्ड रामे निवासी दक्षिण बस्तर जिला सुकमा छग की मौत हो गई।

मुठभेड़ में मृत नक्सली कमांडर नागेश पर तीन राज्य की सरकार द्वारा 29 लाख रुपए, दर्रेकसा दलम एसीएम मनोज व रामे पर तीनों ही राज्य की सरकार द्वारा 14-14 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। वहीं हॉकफोर्स के जवानों ने मौके से नक्सली द्वारा छोड़े गए हथियार सहित अन्य सामग्री जब्त की थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो