scriptत्रिलोक बने कोसमी के कार्यवाहक सरपंच | Tilokok Kosami's Acting Sarpanch | Patrika News
बालाघाट

त्रिलोक बने कोसमी के कार्यवाहक सरपंच

ग्राम पंचायत कोसमी के सरपंच पद से पृथक होने के बाद 13 जून को पंचो द्वारा चुनाव कर कार्यवाहक सरपंच का निर्वाचन किया गया।

बालाघाटJun 13, 2019 / 09:20 pm

mahesh doune

balaghat

त्रिलोक बने कोसमी के कार्यवाहक सरपंच

बालाघाट. ग्राम पंचायत कोसमी के सरपंच पद से पृथक होने के बाद 13 जून को पंचो द्वारा चुनाव प्रक्रिया कर कार्यवाहक सरपंच का निर्वाचन किया गया। जिसमें वार्ड नंबर 11 के पंच त्रिलोक बम्बुरे को कार्यवाहक सरपंच निर्वाचित किया गया है। इस चुनाव में दो पंचो ने दावेदारी की थी जिसमें अशोक शिवहरे, त्रिलोक बम्बुरे शामिल थे।
गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत कोसमी में 20 पंच है जिसमें 19 पंच इस चुनाव प्रक्रिया में शामिल हुए। जिसमें 11 मत त्रिलोक बम्बुरे को व 8 मत अशोक िको प्राप्त हुए है। चुनाव अधिकारी द्वारा त्रिलोक को विजयी घोषित किया गया।
ग्राम का विकास मेरा उद्देश्य
निर्वाचित सरपंच त्रिलोक ने चर्चा मेें कहा कि मेरा प्रमुख उद्देश्य गांव का विकास करना है। ग्राम में जितने भी विकास कार्य अधुरे पड़े है उनको शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जाएंगा। सभी वार्ड पंच के सहयोग से ग्राम विकास के लिए नए कार्य कर गांव को विकास की प्रगति पर लाकर खड़ा किया जाएंगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो