scriptव्यापारियों ने शुरू की बेमियादी क्रमिक भूख हड़ताल | Traders start the Inexplicable hunger strike | Patrika News
बालाघाट

व्यापारियों ने शुरू की बेमियादी क्रमिक भूख हड़ताल

भेदभाव पूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाए जाने के विरोध में कर रहे हैं प्रदर्शन

बालाघाटJun 04, 2019 / 09:48 pm

Bhaneshwar sakure

balaghat

व्यापारियों ने शुरू की बेमियादी क्रमिक भूख हड़ताल

बालाघाट/चिखलाबांध. खैरलांजी तहसील मुख्यालय में 2 दर्जन से अधिक दुकानदारों ने स्थानीय प्रशासन द्वारा किए गए भेदभाव पूर्ण रवैए से परेशान होकर क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ कर दी है। प्रदर्शनकारी व्यापारी तहसील कार्यालय के समक्ष मैदान में दोपहर 2 बजे से हड़ताल पर बैठ गए है। इधर, व्यापारियों द्वारा हड़ताल शुरू किए जाने के बाद भी कोई प्रशासनिक अमला मौके पर नहीं पहुंचा। इस दौरान ग्राम पंचायत भानपुर के सरपंच पवन डाहरे ने धरना स्थल पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से चर्चा की। वहीं उन्हें न्याय दिलाने के लिए प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया। मंगलवार से प्रारंभ किए गए इस प्रदर्शन में पहले दिन देवेन्द लिल्हारे, रमेश राव, जितेंद्र नगपुरे, खिलेश शेंडे, मुनेश कोल्ते, चतुर्भुज रानगिरे, मुन्ना सूर्यवंशी, मो. रसीद कुरैशी शामिल है।
जानकारी के अनुसार 31 मई को सभी दुकानदारों द्वारा ज्ञापन सौंपा था। जिसमें उन्होंने तहसीलदार को 4 जून तक का अल्टीमेटम देकर आगाह किया था कि जिस प्रकार तहसील कार्यालय के सामने से लेकर हॉस्पिटल तक का अतिक्रमण बिना किसी भेदभाव के हटाया गया वैसे ही जनपद पंचायत की ओर का भी अतिक्रमण हटाया जाए। लेकिन मंगलवार 4 जून तक प्रशासन द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने से आक्रोशित व्यापारियों ने क्रमिक भूखहड़ताल प्रारंभ कर दी है।
इधर, प्रदर्शनकारियों को गोंड, गोवारी समाज ने भी अपना समर्थन दे दिया। उन्होंने एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर गोठान की भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करने की मांग की। इस दौरान मुरली गुजर, देवेन्द लिल्हारे, जय बहेटवार, शैलेंद्र लिल्हारे, जितेंद्र नगपुरे, संतोष सवालाखे, मुकेश कुमार, नारु बागड़े, किरण लोधी, खिलेश शेंडे, पवन बनोटे, शिवचरण शेंडे सहित अन्य मौजूद थे।

Home / Balaghat / व्यापारियों ने शुरू की बेमियादी क्रमिक भूख हड़ताल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो