scriptपुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धाजंलि | Tributes paid to the martyrs on Police Memorial Day | Patrika News
बालाघाट

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धाजंलि

स्थानीय पुलिस लाइन में 21 अक्टूबर को राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस के शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि दी गई।

बालाघाटOct 21, 2019 / 05:02 pm

mahesh doune

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धाजंलि

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धाजंलि

बालाघाट. स्थानीय पुलिस लाइन में 21 अक्टूबर को राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस के शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि दी गई। कार्यक्रम में विधायक गौरीशंकर बिसेन, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन, नपाध्यक्ष अनिल धुवारे, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश रंगलानी, पूर्व विधायक पुष्पलता कावरे, पुलिस महानिरीक्षक केपी वेंकटेश्वर राव, डीआईजी आरएस डेहरिया, कलेक्टर दीपक आर्य, जिला पंचायत सीईओ रजनीसिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 123 वीं बटालियन के कमांडेंट कमलेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी राहुल डी सेठ, उपसेनानी हॉकफोर्स सुरेन्द्र डाबर, पुलिस अधीक्षक अजाक रश्मि डाबर, एएसपी आकाश भूरिया, एसडीएम केसी बोपचे, तहसीलदार रामबाबू देवांगन, सीएसपी देवेन्द्र यादव सहित अन्य शामिल रहे।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक केपी वेंकटेश्वर व डीआईजी डेहरिया द्वारा वर्ष 2019 में अपने कर्तव्यों का निवर्हन करते हुए शहीद हुए पुलिस के जवानों की सूची का वाचन किया गया। तत्पश्चात् उपस्थित अतिथियों व पुलिस जवानों सहित सभी लोगों ने अमर जवान ज्योति व शहीदों की फोटो के समक्ष पुष्प भेंट कर श्रद्धाजंलि दी। इस दौरान उपस्थित शहीदों के परिजनों का शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। पुलिस बैण्ड पर ये मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी की धुनों पर पुलिस जवानों ने भी परेड कर शहीद जवानों को सलामी देते हुए श्रद्धाजंलि दी।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक केपी वेंकटेश्वर ने कहा कि अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निवर्हन करते हुए जो जवान शहीद हुए है उनकी याद में हर वर्ष पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम मनाया जाता है। जवानों के शहीदों को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि शहीद परिवारों के सहायता के लिए भी शासन व विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किया जाता है।

Home / Balaghat / पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धाजंलि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो