scriptप्रेग्नेंसी में लेती रही ड्रग्स, नशे की लत में पैदा हुआ बच्चा | Reveals the horror of babies born addicted to drugs | Patrika News
विदेश

प्रेग्नेंसी में लेती रही ड्रग्स, नशे की लत में पैदा हुआ बच्चा

एक महिला प्रेग्नेंसी में भी ड्रग्स लेती थी, और नशे की लत में पैदा किया बच्चा। मैरीलैंड के बाल्टिमोर की क्लोरिसा जोन्स ने प्रेग्नेंसी के दौरान हेरोइन की लत छोड़ने के लिए मेथाडॉन ड्रग के डोज लिए।

Dec 12, 2015 / 09:40 am

एक महिला प्रेग्नेंसी में भी ड्रग्स लेती थी, और नशे की लत में पैदा किया बच्चा। मैरीलैंड के बाल्टिमोर की क्लोरिसा जोन्स ने प्रेग्नेंसी के दौरान हेरोइन की लत छोड़ने के लिए मेथाडॉन ड्रग के डोज लिए।

नतीजा ये हुआ कि उसका बेटा ब्रैक्सटन भी ड्रग्स एडिक्शन के साथ पैदा हुआ। इसके चलते ब्रैक्सटन के दोनों पैर कंपकंपी से बिल्कुल बेकाबू हो जाते हैं। कई बार वो सांस लेने में बुरी तरह हांफने भी लगता है।

क्लोरिसा जोन्स बुरी तरह से हेरोइन की लत की चपेट में थीं। लिहाजा, दोनों बेटे भी ड्रग एडिक्शन के साथ पैदा हुए। बड़े बेटे जैकोबी को जन्म से हेरोइन की लत थी।

drugs mother

क्लोरिसा उस वक्त को याद करते हुए बताती हैं कि एक बार वो रात में बच्चे को लेकर ड्रग्स लेने जा रही थी और कार एक्सिडेंट का शिकार हो गई। तब जैकोबी सिर्फ 22 दिन का था। इसके कुछ दिन बाद ही उससे जैकोबी की कस्टडी छीन ली गई।


drugs mother

इसके बाद क्लोरिसा ने अपनी पुरानी जिंदगी से निकलने का फैसला किया। उसने जॉन हॉपकिन यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में एडिक्शन छोड़ने के लिए एक प्रोग्राम ज्वाइन किया। इस दौरान उसे हेरोइन की लत छुड़ाने के लिए डॉक्टर्स मेथाडॉन दे रहे थे।

हालांकि, मेथाडॉन के चलते ब्रैक्सटन भी ड्रग्स एडिक्शन के साथ पैदा हुआ। अब डॉक्टर्स ब्रैक्सटन का भी इलाज कर रहे हैं और उसकी सेहत में काफी सुधार है। वहीं, क्लोरिसा पूरी तरह से फिट है और उसे अपने बड़े बेटे की कस्टडी भी वापस मिल गई है।

पिछले दशक में अमेरिका में एक लाख 300 हजार से ज्यादा बच्चे नशे की लत के साथ पैदा हुए।

Home / world / प्रेग्नेंसी में लेती रही ड्रग्स, नशे की लत में पैदा हुआ बच्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो