scriptगांजा की तस्करी करते दो गिरफ्तार, 21 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त | Two arrested for smuggling ganja, 21 kg 400 grams of ganja seized | Patrika News
बालाघाट

गांजा की तस्करी करते दो गिरफ्तार, 21 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त

बैहर निवासी हैं दोनों गांजा तस्कर

बालाघाटJul 21, 2021 / 10:03 pm

Bhaneshwar sakure

गांजा की तस्करी करते दो गिरफ्तार, 21 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त

गांजा की तस्करी करते दो गिरफ्तार, 21 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त

बालाघाट. भरवेली पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं उनके पास से २१ किलो ४०० ग्राम गांजा और तस्करी में उपयोग की जाने वाली बाइक को जब्त किया है। जब्त किए गए गांजा की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई गई है। आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया है।
भरवेली थाना प्रभारी नीरज मेडा ने बताया कि २० जुलाई की रात्रि में गांजा तस्करी की सूचना मुखबिर से मिली थी। सूचना के आधार पर ग्राम धनसुआ सांई मंदिर के सामने नाकाबंदी की गई। मुखबिर द्वारा बताए गए बाइक क्रमांक सीजी ०७ एलएन ०३९६ को बैहर की ओर से आता हुआ देख उसे रोका गया। लेकिन इस बाइक में सवार दोनों लोग पुलिस को देखकर फरार होने लगे थे। पुलिस ने पीछा करते हुए दोनों युवकों को पकड़ा, उनके पास से लाल रंग का बैग जब्त किया। पूछताछ में एक युवक ने राशिद कमाल खान पिता आबिद कमाल खान (३६) और दूसरे युवक ने जॉनी उर्फ वसीम खान पिता नवाब खान (३२) दोनों निवासी वार्ड क्रमांक ८ चालीस मकान बैहर निवासी बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि राशिद कमाल खान बाइक चला रहा था, जबकि जॉनी खान पीछे बैठा हुआ था। पूछताछ में राशिद खान ने लाल बैग स्वयं का होना बताया। बैग की तलाशी लेने पर उसमें गांजा पाया गया। जिसे मौके पर ही जब्त किया गया। जब्त किए गए गांजा की कीमत करीब दो लाख रुपए आंकी गई है। वहीं इस मामले में जब्त बाइक की कीमत करीब २० हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने दोनों ही आरोपितों के खिलाफ धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।

Home / Balaghat / गांजा की तस्करी करते दो गिरफ्तार, 21 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो