scriptपहले दिन के मैच में वीटीसीए नागपुर ने जीता मैच | VTCA Nagpur won the match in the first day's match | Patrika News
बालाघाट

पहले दिन के मैच में वीटीसीए नागपुर ने जीता मैच

अंतर राज्यीय देवधर क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आगाज

बालाघाटJan 31, 2021 / 06:32 pm

mukesh yadav

पहले दिन के मैच में वीटीसीए नागपुर ने जीता मैच

पहले दिन के मैच में वीटीसीए नागपुर ने जीता मैच

वारासिवनी. देवधर क्रिकेट ग्राउंड पर अंतर्राज्यीय टूर्नामेंट का रविवार को शानदान आगाज किया गया। इस टूर्नामेंट में मप्र, छग और महाराष्ट्र राज्य की टीमों ने हिस्सा लिया है। कोरोना के कारण प्रत्येक दिन एक ही मैच खेला जा रहा है। रविवार को प्रथम मैच में वीटीसीए नागपुर व आरसीए बालाघाट के मध्य मुकाबला खेला गया। इस मैच के प्रमुख अतिथि क्षेत्रीय विधायक व मप्र राज्य खनिज विकास निगम के चेयरमैन प्रदीप जायसवाल, समाजसेवी नंदकिशोर सुराना, चिंतामन नगपुरे उपस्थित रहे। टॉस के बाद राष्ट्रगान कराया गया। टॉस जीतकर वीटीसीए नागपुर पहले बेटिंग करने उतरी। नागपुर ने सधी हुई शुरुआत करते हुए रन बनाना जारी रखा। लेकिन 6 रन पर पहला विकेट और अर्पित के रूप 28 रन पर दूसरा विकेट गिरा। जबकि 33 पर तीसरा 34 पर चौथा विकेट गिरा और नागपुर टीम दबाव में आ गई। अब टीम का पूरा दबाव अगम कोहली व शांतनु पर आ गया। दोनों ने विकेट बचाते हुए 82 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान की और 7 विकेट पर 153 बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
आरसीए बालाघाट टीम की ओर से गेंदबाज संदीप भीमटे ने 4 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट लिए। रोहित गब्बर ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट जबकि नदीम ने 4 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट और अलमास ने 3 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट लिए। जबकि मैच की दूसरी पारी में 153 रन की पारी का पीछा करने उतरी आरसीए बालाघाट के बल्लेबाजों ने शुरुआत अच्छी की। लेकिन विकेट गिरते रहे। इस प्रकार पूरी टीम 146 रन बनाकर आउट हो गई। संदीप भीमटे ने 20 गेंद पर 19 रन बनाए। जबकि राहुल शर्मा ने 38 गेंद 5 छक्के के साथ 62 रन बनाए। प्रांजल जैन 13 गेंद खेलकर 10 रन जबकि राजू 11 बाल पर 12 रन बनाए। नागपुर के गेंदबाज हर्षित ने 4 ओवर की गेंदबाजी कर 18 रन देकर 3 विकेट, शहादत ने 3 ओवर की गेंदबाजी कर 30 रन दिए। रविवार के मेन ऑफ द मैच नागपुर के अगम कोहली रहे। जिन्होंने 40 गेंद पर 55 रन बनाकर 4 ओवर की गेंदबाजी कर 37 रन देकर 2 विकेट भी लिए। इस दौरान देवधर क्रिकेट क्लब के वरिष्ठ डॉ राविन्द्र ताथोड़, राजेश परयानी, दीपक आड़े, पंकज वर्मा, महेन्द्र मिश्रा, संतोष आड़े, प्रबल जायसवाल, मिथुन मिश्रा व राजा चौरसिया, तरुण मोहरकर व बंटी मिश्रा, विनोद मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।
मैच में कमेंट्री की भूमिका आधार मोदी व उत्तराखंड से अलंकार गौतम ने निभाई। मैच में अम्पायर की भूमिका में गणेश रोहियाल सीएयू उत्तराखंड, राजीव चौधरी डीडीसीए दिल्ली ने निभाई। स्कोरिंग की भूमिका में भावेश कीटे, पीयूष गौर, सूरज बान्डेबुचे रहे।

Home / Balaghat / पहले दिन के मैच में वीटीसीए नागपुर ने जीता मैच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो