scriptमोगली स्पर्धा के विजेताओं को किया सम्मानित | Winners of Mowgli competition honored | Patrika News
बालाघाट

मोगली स्पर्धा के विजेताओं को किया सम्मानित

विकासखंड स्तरीय मोगली स्पर्धा का हुआ आयोजन

बालाघाटOct 06, 2019 / 08:32 pm

Bhaneshwar sakure

मोगली स्पर्धा के विजेताओं को किया सम्मानित

मोगली स्पर्धा के विजेताओं को किया सम्मानित

बालाघाट. स्कूली छात्रों में पर्यावरण विज्ञान के साथ-साथ प्रदेश की भौगोलिक विशेषताओं और वन्य जीवों के प्रति जागरुकता उत्पन्न करने के लिए विकासखंड स्तरीय मोगली बाल उत्सव परीक्षा का आयोजन किया गया। वहीं इस स्पर्धा के प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहायक संचालक शिक्षा आरएस मर्सकोले, संस्था प्राचार्य डीसी डहरवाल, प्रधान पाठक यूरेन्द्र हनवत, व्याख्याता पी चौधरी, एस एससैयाम बतौर अतिथि शामिल हुए। शिक्षक पंचम हनवत द्वारा मोगली बाल उत्सव के बारे में जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि जिन छात्र-छात्राओं का चयन लिखित परीक्षा से हुआ है वे जिला स्तरीय मोगली बाल प्रश्न मंच प्रतियोगिता में 5 नवंबर को बालाघाट उत्कृष्ट विद्यालय में होने वाले समारोह में भाग लेंगें।
चयनित प्रतिभागियों में कनिष्ट वर्ग बालिका संवर्ग में टिहलीबाई शामाशा वारासिवनी की कक्षा 8 वीं की छात्रा बेबी राउत, शामाशा पिपरिया (आलेझरी) स्वाती भगत, बालक संवर्ग में टिहलीबाई शामाशा वारासिवनी के छात्र दामेन्द्र पंचेश्वर, शामाशा मेंढकी के कक्षा 8 वीं छात्र पिं्रस तुरकर शामिल है। इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग में बालिका संवर्ग में टिहलीबाई उत्कृष्ट विद्यालय की कक्षा 12 वीं की छात्रा आंचल मेेश्राम, शामाशा विद्यालय बुदबुदा की कक्षा 12 वीं की छात्रा शिवानी पंचतिलक, बालक संवर्ग में टिहलीबाई उत्कृष्ट विद्यालय की कक्षा 12 वीं के छात्र तुषार पंचेश्वर, शामाशा विद्यालय झालीवाड़ा के कक्षा 12 वीं के छात्र नवीन राहंगडाले शामिल है। शाला स्तर से विकासखंड स्तर के सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतियोगियों को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान आरएस मर्सकोले ने कहा कि वन्य एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण पर ध्यान देना होगा। जिससे पर्यावरण अच्छा रहेगा। संस्था प्रधान डीसी डहरवाल ने पर्यावरण बचाने पर जोर दिया। विद्यालय में अच्छा कार्य करने वाले सभी बच्चों को मोगली लेंड भ्रमण कराने की बात कहीं। इसके अलावा अन्य ने भी समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम में आरके गौतम, किशोर पाल, राम चौहान, ओम बारेवार, अमित गजभिए, रानू विश्वकर्मा, पायल राणा सहित अन्य मौजूद थे।

Home / Balaghat / मोगली स्पर्धा के विजेताओं को किया सम्मानित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो