scriptमोहगांव से मानपुर सड़क मार्ग का कार्य व धान पंजीयन का हुआ प्रांरभ | Work and paddy registration of Mohgaon to Manpur road started | Patrika News
बालाघाट

मोहगांव से मानपुर सड़क मार्ग का कार्य व धान पंजीयन का हुआ प्रांरभ

किसान सहित क्षेत्रवासियों ने जताया मंत्री जासवाल का आभार

बालाघाटOct 11, 2019 / 08:50 pm

mukesh yadav

मोहगांव से मानपुर सड़क मार्ग का कार्य व धान पंजीयन का हुआ प्रांरभ

मोहगांव से मानपुर सड़क मार्ग का कार्य व धान पंजीयन का हुआ प्रांरभ

बालाघाट। लालबर्रा क्षेत्र के अन्तर्गत मोहगांव से मानपुर सड़क का कार्य प्रारंभ हो चुका है। यह मार्ग लगभग 2 वर्षो से अधुरा पड़ा था। जहां यात्रियों को यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में फिर से कार्य तेजी से प्रांरभ हो गया है। पुराने ठेकेदार के द्वारा सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने के कारण कार्य को बंद कर दिया गया था। अब नए ठेकेदार को इस कार्य को दिया गया है। यह सड़क 9 किमी तक आधी डामरीकरण व आधी सिमेंटीकरण बनाई जा रही है। वहीं जिला पंचायत सदस्य राकेश डहरवाल व युवा नेता मोहित दमाहे सहित क्षेत्र की जनता ने मंत्री जायसवाल का आभार जताया है।
जानकारी अनुसार सड़क जर्जर होने से बसों व अन्य वाहनों का आवाजाही बंद हो गई थी। इस कारण मोहगांव, खोंगाटोला, सालई, खारी, खीर्री, बेलगांव, मानपुर ग्राम के स्कूली बच्चें व कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को ज्यादा परेशानियां होती थी। जिससे मोहगांव से मानेगांव के ग्रामीणों को आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिला पंचायत सदस्य राकेश डहरवाल की अनुशंसा पर मंत्री जायसवाल ने इस मार्ग को बनाने की स्वीकृति प्रदान कर ग्रामीणों को राहत दिलाने का कार्य किया। जिस पर क्षेत्र की जनता ने उनका आभार जताया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो