scriptदेश सेवा के साथ मानवसेवा का कार्य है पौध रोपण | Work of human service with country service is planting plantation | Patrika News
बालाघाट

देश सेवा के साथ मानवसेवा का कार्य है पौध रोपण

भरवेली के नशामुक्ति केन्द्र में किया गया पौध रोपण

बालाघाटJul 10, 2019 / 09:00 pm

mukesh yadav

plantion

देश सेवा के साथ मानवसेवा का कार्य है पौध रोपण

बालाघाट. जिला मुख्यालय से 7 किमी. दूर स्थित ग्राम भरवेली स्थित वार्ड क्रमांक 8 नशामुक्ति केन्द्र में मानवधर्म, मानवसेवक के लिए पौध रोपण पर्यावरण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न किया गया। यह कार्यक्रम चीफ माईन मैनेजर उमेदसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य, अंडर ग्राउंड मैनेजर निलेश खेड़ीकर के विशेष आतिथ्य एवं ग्राम सरपंच रेखा संजीव सरवारी, गीता अनिल बिसेन, मोबिन खान, श्यामलाल बिसेन, शिवा टेम्भरे, प.पु.प. एक सेवक मंडल के मार्गदर्शक राधेश्याम कनौजे की प्रमुख उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इसके बाद नशामुक्ति केन्द्र प्रांगण में समस्त अतिथियों व परमात्मा एक सेवकों व सेविकाओं द्वारा फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम में दौरान उपस्थ्तिजनों को संबोधित करते हुए चीफ माईन मैनेजर उमेदसिंह भाटी ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हमारे जीवन में वृक्षों का बहुत बड़ा महत्व है। इसलिए हमे कम से कम साल में एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। आज पूरे देश में तापमान में वृद्धि हो रही है। वर्षा नहीं हो रहीं है इसका प्रमुख कारण है वृक्षों की बेतहाषा कटाई आज जिस तरह से हरे-भरे वृक्षों की कटाई हो रहीं है, जिसके दुष्परिणाम हमें आगामी समय में देखने को मिलेंगे। इसलिए हमे बढ़-चढ़कर पेड़ लगाना चाहिए। यह एक बहुत ही अच्छा कार्य है। पौध रोपण हम सभी का कृर्तव्य ही नहीं दायित्व भी है, यह एक देशसेवा व मानवसेवा का कार्य भी हैं आदि बाते उन्होंने कहीं। इसके बाद अन्य वक्ताओं द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सेवक, सेविकाए व ग्रामीणजन शामिल रहे।

Home / Balaghat / देश सेवा के साथ मानवसेवा का कार्य है पौध रोपण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो