scriptयोग शिविर का रैली निकाल किया समापन योग सही तरीके से जीने का विज्ञान है | Yoga camp rally concluded Yoga is the science of living properly | Patrika News
बालाघाट

योग शिविर का रैली निकाल किया समापन योग सही तरीके से जीने का विज्ञान है

खैरलांजी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमई में योग शिविर का समापन भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ।

बालाघाटOct 19, 2019 / 08:10 pm

mahesh doune

योग शिविर का रैली निकाल किया समापन  योग सही तरीके से जीने का विज्ञान है

योग शिविर का रैली निकाल किया समापन योग सही तरीके से जीने का विज्ञान है

बालाघाट. खैरलांजी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमई में योग शिविर का समापन भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ। शिविर पतजंलि योग समिति, युवा भारत पतजंलि महिला योग समिति स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वावधान में लगाया गया था। इस दौरान गांव में रैली निकाल प्रमुख मार्गो का भ्रमण कर लोगों को योग के प्रति जागरूक किया गया।
योग शिविर में योग गुरू रामदेव बाबा की शिष्या सरिता बिसेन ने ग्रामीणजनों को योग, आसन, प्राणायाम, ध्यान सहित अन्य विधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योग महज रोग दूर करने का नाम ही नहीं है, वह जीवन में नवीन ऊर्जा भरकर जीवन को एक सही दिशा देता है। योग का नियमित अभ्यास वृद्धावस्था में मानव शरीर को ओजस्वी व स्वस्थ बनाए रखता है। उन्होंने कहा कि योग सही तरीके से जीने का विज्ञान है। इसे दैनिक जीवन में शामिल किया जाना चाहिए। ये हमारे जीवन से जुड़े भौतिक, मानसिक व अन्य पहलुओं पर कार्य करता है।
ये रहे शामिल
शिविर के समापन अवसर पर सरपंच विष्णुदयाल शरणागत, बानाजी गौतम, एमएल नंदा, अशोक नंदा, चंदनलाल तुरकर, अनूपचंद पटले, शैलेष बाघमारे, ध्रुव नंदा, सुधीर मेश्राम, युवराज पटले, दिलीप भगत, शिवकुमार चौधरी, संतोष टेंभरे, कैलाश कुशराम, शिवप्रसाद बोपचे, मिथलेश शरणागत सहित अन्य शामिल रहे।

Home / Balaghat / योग शिविर का रैली निकाल किया समापन योग सही तरीके से जीने का विज्ञान है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो