scriptछात्रसंघ चुनावः बलिया के तीन प्रमुख विद्यालयों में 59 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा | 59 candidates Nomination for Student union Election 2017 | Patrika News
बलिया

छात्रसंघ चुनावः बलिया के तीन प्रमुख विद्यालयों में 59 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

कुंवर सिंह कालेज पर नामांकन के दौरान बैरिया के पास आकर नारेबाजी करते छात्रनेता

बलियाOct 06, 2017 / 10:43 am

sarveshwari Mishra

student union election

छात्रसंघ चुनाव

बलिया. जिले के तीन प्रमुख महाविद्यालयों में नामांकन हुआ। नामांकन का कार्य गुरूवार को शाम चार बजे तक नामांकन का कार्य पूरा हो गया। कॉलेज के चुनाव अधिकारी की ओर से विभिन्न पदों के नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी गई है।
एससी कॉलेज छात्रसंघ के विभिन्न पदों के लिए कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। हालांकि दो पदों के लिए किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया। चुनाव अधिकारी ओपी यादव के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए अमन तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी, अमन तिवारी पुत्र हरेन्द्र तिवारी, अमित कुमार गिरि, पिंटू यादव पुत्र भृगुनाथ, पिंटू यादव पुत्र लक्ष्मण यादव, राहुल कुमार यादव पुत्र सिद्धनाथ यादव, राहुल कुमार यादव पुत्र शंभूनाथ यादव, रितेश ठाकुर ने नामांकन किया। इसके अलावा उपाध्यक्ष के लिए अमित कुमार मिश्र व सर्वेश कुमार ओझा, महामंत्री के लिए शिवम पांडेय, सोनू यादव सौरभ प्रताप राय, पुस्तकालय मंत्री के लिए अंकुर कुमार, अभिनंदन व बलिराम, प्रशिक्षण संकाय प्रतिनिधि के लिए अभिनंदन तथा वाणिज्य संकाय के लिए रोशन प्रजापति ने पर्चा भरा। विज्ञान संकाय प्रतिनिधि व कला संकाय प्रतिनिधि के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ।
कुंवर सिंह महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। चुनाव अधिकारी डा. अशोक कुमार सिंह के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए नागेन्द्र कुमार यादव, नितेश कुमार यादव व प्रमोद कुमार यादव, उपाध्यक्ष के लिए राहुल कुमार यादव व राम अवध यादव, महामंत्री के लिए चंदन पासवान, मिथिलेश कुमार खरवार व सिंटू कुमार यादव, पुस्तकालय मंत्री के लिए आदित्य कुमार सिंह, अखिलेश चौबे व अखिलेश प्रसाद तथा कला संकाय प्रतिनिधि पद के लिए अजीत कुमार, आकाश कुमार सिंह व कृष्णा कुमार ने नामांकन किया।
टीडी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में अलग-अलग पदों के लिए कुल 27 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। चुनाव अधिकारी डॉ. भागवत प्रसाद के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए अभिषेक कुमार दुबे, चंद्रजीत यादव, मानवेन्द्र कुमार भारती, यशपाल सिंह व सुमन्त कुमार यादव ने नामांकन किया।
इसके अलावा उपाध्यक्ष के लिए अंकित कुमार, मंटू कुमार साहीन, विवेक कुमार गुप्ता, वेद प्रकाश राय, शिवम प्रताप सिंह, धनजी कुमार यादव, धनजी यादव, महामंत्री के लिए अजीत कुमार वर्मा, विशाल वर्मा, सूरज कुमार गुप्त, सौरभ कुमार तिवारी, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, पुस्तकालय मंत्री के लिए अमित, करन यादव व मुन्ना यादव, शिक्षा संकाय के लिए एक, वाणिज्य संकाय के लिए शुभम, कृषि संकाय के लिए अंकित यादव व सुग्रीव कुमार यादव, कला संकाय के लिए शेख सलाऊद्दीन, विज्ञान संकाय के लिए पंकज राय व सूरज सिंह ने नामांकन किया। इस दौरान गहमागहमी रही।

Home / Ballia / छात्रसंघ चुनावः बलिया के तीन प्रमुख विद्यालयों में 59 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो