scriptअब इन स्टेशनों पर भी रूकेगी बलिया-वाराणसी डेमू ट्रेन | 6 demu trains Ballia to Varanasi City stop at these station | Patrika News
बलिया

अब इन स्टेशनों पर भी रूकेगी बलिया-वाराणसी डेमू ट्रेन

ट्रेन के लेट लतीफ होने से परेशान यात्रियों के लिए अब छह डेमू ट्रेनों का ठहराव अन्य कई स्टेशनों पर बढ़ा दिया है

बलियाNov 26, 2017 / 10:09 am

sarveshwari Mishra

डेमू ट्रेन

Demo Train

बलिया. पूर्वोत्तर रेलवे ने बलिया-वाराणसी सिटी के पैसेंजरों के लिए एक और सुविधा दिया है। ट्रेन के लेट लतीफ होने से परेशान यात्रियों के लिए अब छह डेमू ट्रेनों का ठहराव अन्य कई स्टेशनों पर बढ़ा दिया है। यह व्यवस्था 27 नवंबर से लागू हो जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने छह डेमू गाड़ियों का 27 नवम्बर से विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव देने का निर्णय लिया है।
यादव का कहना है कि “इस निर्णय के तहत 75101 बलिया-वाराणसी सिटी डेमू गाड़ी सिघौना रामपुर हाल्ट स्टेशन पर 07.18 बजे पहुंचकर 07.19 बजे चलेगी। वहीं 75103 फेफना-वाराणसी सिटी डेमू गाड़ी सिघौना रामपुर हाल्ट स्टेशन पर 15.53 बजे पहुंचकर 15.54 बजे चलेगी। इसी प्रकार 75106 इलाहाबाद सिटी-मऊ डेमू गाड़ी सिघौना रामपुर हाल्ट स्टेशन पर 10.29 बजे पहुंचकर 10.30 बजे प्रस्थान करेगी।”

उन्होंने कहा कि 5114 वाराणसी सिटी-भटनी डेमू गाड़ी सिघौना रामपुर हाल्ट स्टेशन पर 14.41 बजे पहुंचकर 14.42 बजे चलेगी। साथ ही 75007 गोरखपुर-गोंडा डेमू गाडी लेहड़ा हाल्ट स्टेशन पर 17.25 बजे पहुंचकर 17.26 बजे और 75008 गोंडा-गोरखपुर डेमू गाड़ी लेहड़ा हाल्ट स्टेशन पर 13.06 बजे पहुंचकर 13.07 बजे चलेगी।

14 जुलाई 2017 को डेमो ट्रेन की हुई थी शुरूआत
भारत में पहली बार डेमो ट्रेन 14 जुलाई 2017 को दिल्ली से शुरू हुई थी। मेक इन इंडिया अभियान के तहत बने इन सोलर पैनल्स की लागत 54 लाख रुपये आई थी। दुनिया में पहली बार ऐसा हुआ है कि सोलर पैनलों का इस्तेमाल रेलवे में ग्रिड के रूप में हुआ। ट्रेन में पावर बैक-अप ऑप्शन है और यह बैटरी पर 72 घंटे तक का सफर पूरी कर सकती है। पिछले साल के रेल बजट में रेल मंत्रालय सुरेश प्रभु ने ऐलान किया था कि रेलवे सौर ऊर्जा से अगले 5 सालों में 1,000 मेगावॉट बिजली पैदा करेगा। सौर ऊर्जा युक्त डेमू ट्रेन इसी योजना का हिस्सा है। लॉन्चिंग के वक्त प्रभु ने कहा, ‘भारतीय रेल स्वच्छ एवं अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के प्रति कृतसंकल्प है।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो