scriptDemand for formation of Purvanchal state | Ballia News: चुनावी मौसम में उठने लगी पूर्वांचल राज्य के गठन की मांग | Patrika News

Ballia News: चुनावी मौसम में उठने लगी पूर्वांचल राज्य के गठन की मांग

locationबलियाPublished: Sep 16, 2023 11:23:42 am

Submitted by:

Abhishek Singh

पूर्वांचल राज्य के गठन के लिए नागरिक विकास पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला और अलग पूर्वांचल राज्य के गठन को लेकर अपना 13 सूत्रीय मांग पत्र तहसील मुख्यालय पहुंच कर एसडीएम को सौंपा।

purvanchal.jpg
पूर्वांचल राज्य की मांग
बलिया: रसड़ा नगर में पूर्वांचल राज्य के गठन के लिए नागरिक विकास पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला और अलग पूर्वांचल राज्य के गठन को लेकर अपना 13 सूत्रीय मांग पत्र तहसील मुख्यालय पहुंच कर एसडीएम को सौंपा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मांगों पर अमल न होने पर निर्णायक संघर्ष किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बिना पूर्वांचल राज्य के गठन के पूर्वांचल का विकास हो ही नहीं सकता। यह क्षेत्र प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का चुनावी क्षेत्र होते हुए भी विकसित नहीं हो पा रहा। पूर्वांचल राज्य बनाए बगैर इस क्षेत्र का विकास कभी नहीं हो पाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.