scriptसपा ने बलिया लोकसभा सीट पर खत्म किया सस्पेंस, इन्हें बनाया प्रत्याशी | Sp leader Sanatan Pandey will contest from Ballia Loksabha seat | Patrika News
बलिया

सपा ने बलिया लोकसभा सीट पर खत्म किया सस्पेंस, इन्हें बनाया प्रत्याशी

समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर ब्राह्मण कार्ड खेला है

बलियाApr 28, 2019 / 09:47 pm

Akhilesh Tripathi

Sanatan Pandey

सनातन पांडेय

बलिया. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बलिया लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने सस्पेंस खत्म करते हुए रविवार को प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया। समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर ब्राह्मण कार्ड खेला है और सनातन पांडेय को प्रत्याशी बनाया है । सनातन पाण्डेय रसड़ा विधानसभा से सपा के टिकट पर पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं।
इस सीट से नीरज शेखर के प्रत्याशी बनाने की चर्चा थी, मगर पार्टी ने सनातन पांडेय पर भरोसा जताया। हालांकि बलिया लोकसभा से कभी भी ब्राह्मण को जीत नही मिली है । पूर्व पीएम स्व. चंद्रशेखर के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने 1998 में और 1999 में रामकृष्ण मिश्र को प्रत्याशी बनाकर जोरदार टक्कर दी थी लेकिन चन्द्रशेखर के सामने रामकृष्ण मिश्र को हार का सामना करना पड़ा था। अबकी बार सपा बसपा गठबंधन ने ब्राह्मण प्रत्याशी उतारकर बलिया सीट पर लड़ाई रोमांचक बना दिया है । बलिया लोकसभा सीट पर 19 मई को मतदान होना है, इस सीट पर भाजपा ने वीरेंद्र सिंह मस्त को प्रत्याशी बनाया है।
BY- AMIT KUMAR

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो