scriptबलिया के लिए नए साल में मिलेगी नई सौगात, इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ेंगी ट्रेनें | Train will run with electric engine from march 2018 on ballia route | Patrika News
बलिया

बलिया के लिए नए साल में मिलेगी नई सौगात, इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ेंगी ट्रेनें

नये साल में यात्रियों को बलिया के छपरा और मंडुवाडीह-इलाहाबाद रेल लाइन पर इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ेगी

बलियाDec 24, 2017 / 01:04 pm

sarveshwari Mishra

बलिया. यूपी के बलिया में रेलवे यात्रियों के लिए नई सौगात देने वाला है। इस नये साल में यात्रियों को बलिया के छपरा और मंडुवाडीह-इलाहाबाद रेल लाइन पर इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ेगी। जिससे यात्रियों के सफर तय करने में कम समय लगेगा।
यह भी पढ़ें
इस नये साल में युवाओं के लिए नया तोहफा, रेलवे में 3000 पदों पर निकली वेकेंसी, जल्दी करें आवेदन

बता दें कि छपरा और मंडुवाडीह-इलाहाबाद रेल लाइन विद्युतीकरण तेजी से चल रहा है। इलाहाबाद रूट पर तकरीबन 50 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है जबकि छपरा रूट पर काम अंतिम चरण में है। छपरा रुट पर पोल खड़े किये जा चुके हैं। मुख्य प्रोजेक्ट मैनेजर के मुताबिक बलिया तक नये सत्र, मार्च से पहले काम पूरा कर लिया जायेगा। वहीं छपरा और इधर इलाहाबाद तक काम सितंबर, 2018 तक पूरा होगा।
यह भी पढ़ें
50 हजार सिपाहियों की भर्ती मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को जारी की नोटिस

बता दें कि मंडुवाडीह-इलाहाबाद रूट की सिंगल लाइन पर विद्युतीकरण न किये जाने से वाराणसी आने वाली प्रमुख एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों का इंजन इलाहाबाद स्टेशन पर बदलना पड़ता है। वहां इन ट्रेनों का विद्युत इंजन बदलकर डीजल इंजन लगाना पड़ता है। इस रूट से शिवगंगा एक्सप्रेस, मंडुवाडीह सुपरफास्ट जैसी ट्रेनें मंडुआडीह तक आती हैं। इंजन बदलने में आधे से एक घंटे तक का समय लगता है। विद्युतीकरण के बाद इलाहाबाद और उधर छपरा में डीजल इंजन नहीं लगाना पड़ेगा। इनकी स्पीड बढ़ जायेगी।
ये हैं प्रमुख गाड़ियां
वाराणसी-छपरा रुट पर दरभंगा जनसाधारण एक्सप्रेस, लिच्छवी, लखनऊ-छपरा, गंगा-कावेरी, स्वतंत्रता सेनानी, सद्भावना, लोकमान्य तिलक, ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, वाराणसी-छपरा इंटरसिटी तो इलाहाबाद रुट पर भृगु एक्सप्रेस, चौरीचौरा, शिवगंगा, मंडुवाहीह-नई दिल्ली सुपरफास्ट जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें हैं।
अगले सत्र से पहले बलिया तक विद्युतीकरण का काम पूरा हो जायेगा। इलाहाबाद और छपरा तक काम सितंबर तक करा लिया जायेगा।

Home / Ballia / बलिया के लिए नए साल में मिलेगी नई सौगात, इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ेंगी ट्रेनें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो