script425 किलो वजन उठाकर छत्तीसगढ़ की अंजना बनी स्ट्रांग महिला और 498 किलो के साथ स्ट्रांग पुरुष दिव्य प्रकाश | Patrika News
बालोद

425 किलो वजन उठाकर छत्तीसगढ़ की अंजना बनी स्ट्रांग महिला और 498 किलो के साथ स्ट्रांग पुरुष दिव्य प्रकाश

43वीं नेशनल महिला-पुरुष पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की अंजना सिंह ने 425 किलोग्राम वजन उठाकर स्ट्रांग महिला एवं छत्तीसगढ़ के ही दिव्य प्रकाश ने 498 किलोग्राम वजन उठाकर स्ट्रांग पुरुष का खिताब जीता।

बालोदSep 09, 2018 / 11:56 pm

Chandra Kishor Deshmukh

balod patrika

425 किलो वजन उठाकर छत्तीसगढ़ की अंजना बनी स्ट्रांग महिला और 498 किलो के साथ स्ट्रांग पुरुष दिव्य प्रकाश

बालोद/दल्लीराजहरा. अयस्क नगरी दल्लीराजहरा के बीएसपी ओपन एयर थिएटर में आयोजित 43वीं नेशनल महिला-पुरुष पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का रविवार की शाम को समापन हुआ। जहां छत्तीसगढ़ की अंजना सिंह ने 425 किलोग्राम वजन उठाकर स्ट्रांग महिला एवं छत्तीसगढ़ के ही दिव्य प्रकाश ने 498 किलोग्राम वजन उठाकर स्ट्रांग पुरुष का खिताब जीता। पांच दिवसीय नेशनल पावर लिफ्टिंग में देशभर से पहुंचे 500 खिलाडिय़ों व 40 अधिकारियों ने हिस्सा लिया था।

स्ट्रांग महिला-पुरुष के विजेता
स्ट्रांग महिला वेस्ट जोन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्ट्रांग महिला के रूप में छत्तीसगढ़ की अंजना सिंह नें 425 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम, यहीं से प्रदेश की ही हेमलता वाहने ने 396 किलोग्राम वजन उठाकर दूसरे एवं गुजरात की धारिणी गुजर ने 395 किलोग्राम वजन उठाकर तीसरे स्थान पर रहीं। स्ट्रांग पुरुष में छत्तीसगढ़ के दिव्य प्रकाश ने 498 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम और यहीं से सिवान ठाकुर ने 483 किलोग्राम वजन उठाकर दूसरे एवं महाराष्ट्र के रवि यादव नें 461 किलोग्राम वजन उठाकर तीसरे स्थान पर रहे।

45 किलो वर्ग में विदर्भ प्रथम, 42 में छत्तीसगढ़ ने बाजी मारी
महिला टीम चैम्पियनशिप वेस्ट जोन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 45 किलोग्राम वर्ग समूह में विदर्भ की टीम प्रथम, 42 किलोग्राम वर्ग समूह में छत्तीसगढ़ की टीम एवं 41 किलोग्राम वर्ग समूह में महाराष्ट्र की टीम नें अपनी जीत दर्ज की। इसी तरह पुरुष टीम चैंम्पियनशिप वेस्ट जोन पावर लिफ्टिंग में 57 किलोग्राम वर्ग समूह में छत्तीसगढ़ की टीम प्रतम, 48 किलोग्राम वर्ग समूह में विदर्भ की टीम एवं 47 किलोग्राम वर्ग समूह में महाराष्ट्र की टीम नें अपनी जीत दर्ज की।

सीनियर नेशनल महिला-पुरुष स्ट्रांग के ये रहे विजेता
सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्ट्रांग महिला में दिल्ली की संध्या सेनानी नें 519 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम, महाराष्ट्र की काजल भाकरे नें 488 किलोग्राम वजन उठाकर दूसरे एवं पंजाब की मीना ने 480 किलोग्राम वजन उठाकर तीसरे स्थान पर रहीं, वहीं सीनियर नेशनल स्ट्रांग पुरुष में महाराष्ट्र के मनोज मोरे ने 544 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम, उत्तराखंड के श्याम सिंह राना ने 529 किलोग्राम वजन उठाकर दूसरे एवं छत्तीसगढ़ के दिव्य प्रकाश ने 498 किलोग्राम वजन उठाकर तीसरे स्थान पर रहे।

58, 50, 49, 40, 42, 43 किलोग्राम वर्ग के परिणाम
सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 50 किलोग्राम वर्ग समूह में महाराष्ट्र की टीम प्रथम, 43 किलोग्राम वर्ग समूह में छत्तीसगढ़ की टीम दूसरे एवं 42 किलोग्राम वर्ग समूह में पंजाब की टीम तीसरे स्थान पर रही। वहीं पुरुष टीम चैंम्पियनशिप सीनियर में 58 किलोग्राम वर्ग समूह में उत्तराखंड की टीम प्रथम, 49 किलोग्राम वर्ग समूह में उत्तर प्रदेश की टीम दूसरे व 40 किलोग्राम वर्ग समूह में महाराष्ट्र की टीम तीसरे स्थान पा रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो