8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Chandra Kishor Deshmukh

Biography not available

Author Details

कुत्तों के काटने के मामले बढ़े, तीन माह में 601 लोग हो चुके शिकार

बालोद

बालोद जिले में श्वानों (कुत्तों) की संख्या सीमित करने कोई प्रयास नहींं किया जा रहा। नगर पालिका ने किसी प्रकार की बधियाकरण की योजना नहींं बनाई है। शहर में घूम रहे श्वानों से शहरवासियों सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी परेशान हैं।

बालोद


सीमेंट में फ्लाई एस मिलाकर कर रहे थे कालाबाजारी, व्यापारी सहित कर्मचारी गिरफ्तार

बालोद

थाना अर्जुंदा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मोहंदीपाट में वैभव ट्रेडर्स के मलिक को सीमेंट में मिलावट करने पर हिरासत में लिया गया है। गोदाम को भी सील कर दिया गया है। वहीं कई सीमेंट की बोरियां भी जब्त की गई हैं।

बालोद


खाद के लिए सोसायटी के द्वार में लगा रहे ऋण पुस्तिका की लाइन

बालोद

बालोद जिले के सोसायटियों में इन दिनों खाद की किल्लत हो रही है। खाद के लिए सुबह 6 बजे से आकर अपनी ऋण पुस्तिका सोसायटी के मुख्य द्वार पर रख रहे हैं। ऐसा नजारा बुधवार को जिले के ग्राम पोंडी में संचालित सेवा सहकारी समिति में देखने को मिला, जहां खाद के लिए कतार में किसान लगे रहे।

बालोद


इस जिले में 76227 राशन कार्डधारियों ने नहीं कराई ई-केवाईसी, राशन हो सकता है ब्लॉक

बालोद

बालोद जिले के 2 लाख 34 हजार 756 राशन कार्डधारियों के कुल 8 लाख 95 हजार 986 पारिवारिक सदस्यों में से 76 हजार 227 सदस्यों ने शासन के आदेश के बाद भी अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है। अब इन सदस्यों का राशन ब्लॉक हो सकता है।

बालोद


झमाझम बारिश से स्कूल परिसरों में भरा पानी, बच्चों को हुई परेशानी

बालोद

बालोद जिले में बीती रात 12 से सोमवार सुबह 9 बजे तक लगभग 10 घंटे तक झमाझम व तेज बारिश हुई। इस मानसून सीजन की सबसे तेज बारिश है। सोमवार को जिले में 51.4 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई।

बालोद


रिमझिम बारिश से किसानों के मुरझाए चेहरे पर खुशी

बालोद

बालोद जिले में मानसून की बेरुखी चिंता का कारण बनी हुई है। बीते साल की तुलना में इस साल काफी कम बारिश हुई है। जबकि आषाढ़ माह बीतने वाला है। हालांकि मौसम विभाग ने जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

बालोद


रेलवे स्टेशन में तिरपाल के नीचे खड़े होकर यात्री खरीद रहे टिकट

बालोद

अमृत भारत योजना के तहत बालोद रेलवे स्टेशन को संवारा जा रहा है लेकिन रेलवे विभाग व ठेकेदार की सुस्त कार्य प्रणाली की वजह से पहले से तय समय सीमा के अनुरूप कार्य नहीं हुआ है।

बालोद


21 महिलाओं के साथ 10.50 लाख रुपए की ठगी, कलेक्टर से मांगा न्याय

क्राइम

बालोद जिले के डौंडी थाना अंतर्गत ग्राम कुआंगोदी व झुरहाटोला की 21 महिलाओं के साथ 10 लाख 50 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।

क्राइम


लीड कॉलेज में यूजी में 1170 सीटें, पहले चरण में 249 ने ही लिया प्रवेश, दूसरे चरण उम्मीद

बालोद

शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय में यूजी के इस सत्र प्रवेश की स्थिति काफी खराब है। शुक्रवार को प्रथम चरण के तहत प्रवेश की अंतिम तिथि थी, लेकिन यूजी के कुल 1170 सीटों में से मात्र 249 सीटों पर ही प्रवेश लिया है।

बालोद


युक्तियुक्तकरण : गुजरा की शिक्षिका को साल्हे भेजा, बच्चों के छलके आंसू

शिक्षा

बालोद जिले में नए शिक्षण सत्र की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन आज भी कई स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं। युक्तियुक्तकरण के तहत स्कूलों में शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया, जिसका विरोध भी हो रहा है और शिक्षकों को वापस मूल स्कूल में पदस्थापना कराने की मांग को लेकर गांव के स्कूली बच्चे व पालक तथा ग्रामीण कलेक्टोरेट पहुंचे और व्यवस्था सुधारने की मांग कलेक्टर से की।

शिक्षा


अवैध रेत खनन धड़ल्ले से जारी, खनिज विभाग को अवैध खनन की नहीं जानकारी

बालोद

बालोद जिले में खनिज विभाग ने इस कदर लापरवाही की कि नदियों में अवैध रेत खनन चलता रहा और विभाग अनजान रहा, जिसका फायदा खनिज माफिया उठाते रहे। शासन-प्रशासन के आदेश सिर्फ कागजो में ही सिमट कर रह गए और जिले की नदियों का सीना छलनी होता गया।

बालोद


बालोद-पाररास रेलवे फाटक ओवर ब्रिज निर्माण रूका, 70 लोगों की आ रही जमीन, मुआवजा फाइनल नहीं

Exclusive

बालोद जिला मुख्यालय की सबसे पुरानी व बहुप्रतीक्षित मांग बालोद-पाररास रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज बनाने की घोषणा के बाद भी इसका निर्माण अभी तक आरंभ नहीं हो पाया है।

Exclusive


बिना किसी सेफ्टी के बिजली पोल पर चढ़ रहे कर्मचारी, हादसे का हो रहे शिकार

Exclusive

शहर सहित जिलेभर में विद्युत वितरण कंपनी के जहां कई नवीन कार्य चल रहे हैं। वहीं मेंटेनेंस और अवैध रूप से डाल रखी विद्युत लाइनों को जब्त करने व अवैध ट्रांसफॉर्मरों को उठाने जैसे कई कार्य भी किए जा रहे हैं।

Exclusive


रेत ठेकेदारों ने हाइवा चालक को मारा चाकू, गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश

क्राइम

बालोद जिले में अवैध रेत खनन के साथ-साथ रेत ठेकेदारों की गुंडागर्दी भी देखी जा रही है। बीते दिनों रेत ठेकेदार ने रेत परिवहन कर रहे हाइवा चालक को रोकर चाकू मार दी। इस घटना में हाइवा चालक घायल हो गया। वहीं पुलिस ने दो रेत ठेकेदार को गिरफ्तार किया।

क्राइम


युक्तियुक्तकरण की काउंसलिंग का शिक्षकों ने किया विरोध, जमकर की गई नारेबाजी

बालोद

लोद जिला प्रशासन ने सोमवार को युक्तियुक्तकरण के तहत काउंसलिंग शांतिपूर्ण होने की बात कही। लेकिन जिला पंचायत के पास सुबह से ही शिक्षक साझा मंच ने प्रक्रिया व काउंसलिंग का जमकर विरोध किया। शिक्षकों को रोकने की लिए प्रशासन ने बेरिकेट्स भी लगाए थे।

बालोद


अवैध कब्जा से रास्ता हुआ बंद, अब जगन्नाथपुर और सांकरा की सीमा को लेकर विवाद

बालोद

सांकरा के लोगों द्वारा सीमा पर गड्ढा खोदकर खंभा गड़ाने का प्रयास किया गया तो विवाद छिड़ गया। सांकरा और जगन्नाथपुर दोनों गांव के निवासी आमने-सामने आ गए।

बालोद


500 सीटर ऑडिटोरियम बनाने सीएम ने की घोषणा, मगर नहीं मिल रही जमीन

बालोद

बालोद जिला मुख्यालय में अन्य शासकीय भवन निर्माण के लिए शासकीय जगहों की कमी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिला मुख्यालय में 500 सीटर ऑडिटोरियम निर्माण की घोषणा की है। नगर पालिका और राजस्व विभाग के पसीने छूट गए है कि आखिर जगह कहां ढूंढें। यहां जगह ही दिखाई नहीं दे रही है।

बालोद


सबसे बड़ा बैगा होने का कर रहे थे दावा, विवाद होने पर पांच लोगों ने मिलकर कर दी हत्या, सभी आरोपी गिरफ्तार

बालोद

बालोद जिले के ग्राम सिर्राभांठा में गांव के तिहारू निषाद के घर बैगा पुनीत ठाकुर की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या सिर्फ वर्चस्व की लड़ाई में की गई।

बालोद


बैगा की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या, पुलिस ने चार लोगों को लिया हिरासत में

बालोद

गुंडरदेही थाना अंतर्गत ग्राम सिर्राभांठा में बैगा पुनीत ठाकुर (60) की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। हत्या तिहारू राम निषाद के घर में कर दी। पुनीत 6 साल से बैगा का काम कर रहा था। घटना सोमवार शाम 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है।

बालोद


हाइवे में बैठे मवेशियों के झुंड को वाहन चालक ने कुचला, 8 गौवंश की मौत, घायलों का इलाज जारी

Exclusive

तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जिला मुख्यालय के नेशनल हाइवे मार्ग में कृष्णकुंज के पास सड़क पर बैठे मवेशियों के झुंड के ऊपर ही वाहन चला दिया। इस घटना में आठ गौवंश की मौत हो गई और कुछ गौवंश घायल हो गए।

Exclusive