scriptसीजी बोर्ड : 10वीं-12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू, सुरक्षा बढ़ी | CG Board: Evaluation of 10th-12th copies started, security increased | Patrika News

सीजी बोर्ड : 10वीं-12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू, सुरक्षा बढ़ी

locationबालोदPublished: Mar 29, 2022 12:03:58 am

बीते दिनों माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की। परीक्षा समाप्त हो गई है। वहीं सोमवार से उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन भी शुरू हो गया है। दसवीं की हिंदी, अंग्रेजी, समाजिक विज्ञान, गणित व विज्ञान व बारहवीं में हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, जीव विज्ञान, भौतिकी शास्त्र व व्यवसाय अध्ययन की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की जा रही है।

सेंटर में मूल्यांकनकर्ताओं को मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय

बालोद. बीते दिनों माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की। परीक्षा समाप्त हो गई है। वहीं सोमवार से उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन भी शुरू हो गया है। दसवीं की हिंदी, अंग्रेजी, समाजिक विज्ञान, गणित व विज्ञान व बारहवीं में हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, जीव विज्ञान, भौतिकी शास्त्र व व्यवसाय अध्ययन की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की जा रही है। हर साल जिले के बालक आदर्श हायर सेकंडरी स्कूल में उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन होता था। इस साल स्कूल में काम चलने के कारण उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन शासकीय आदर्श कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में किया जा रहा है। मूल्यांकन में परेशानी न हो, इसलिए पुलिस बल भी लगाया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन किया जा रहा है।

दसवीं की 42759 व बारहवीं की 25026 उत्तरपुस्तिका पहुंची
जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने उत्तर पुस्तिका की पहली खेप भेज दी है। दसवीं की 42759 व बारहवीं की 25026 उत्तर पुस्तिका भेजी गई है। जिसका मूल्यांकन सोमवार से शुरू हो गया है। दूसरी खेप 5 अप्रैल को आ सकती है। मूल्यांकन कैसे करना है, मूल्यांकनकर्ताओ को बता दिया गया है। इस कार्य में पूरी तरह से गोपनीयता बरती जा रही है।

मूल्यांकन में लगे 212 शिक्षक और बढ़ेंगे
दसवीं-बारहवी कि उत्तरपुस्तिका की जांच 212 विषय विशेषज्ञ शिक्षक कर रहे हैं। आने वाले दिनों में इनकी संख्या बढ़ा दी जाएगी। मूल्यांकन के समय मोबाइल भी जमा कराया जा रहा है। ताकि गोपनीयता बनी रहे। उम्मीद है कि इस बार मई में परिणाम घोषित हो जाएंगे।

एक मूल्यांकनकर्ता दिन में 40 कपी जांच सकेंगे
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मूल्यांकन के लिए कुछ नियम व शर्ते भी हैं। जिसका पालन सभी को करना अनिवार्य है। मूल्यांकनकर्ता एक दिन में अधिकतम 40 उत्तर पुस्तिका की जांच कर सकते हैं। जांच के बाद उत्तरपुस्तिका को पुन: माध्यमिक शिक्षा मंडल भेज दी जाएगी।

किस विषय की कितनी उत्तरपुस्तिका
दसवीं
हिंदी -8736
अंग्रेजी-8771
समाजिक विज्ञान-8760
गणित-7773
विज्ञान-8719
कुल-42759

बारहवीं
हिंदी-7240
अंग्रेजी-7326
भूगोल-1384
जीवविज्ञान-3374
भौतिकशास्त्र -1500
व्यवसाय अध्ययन -553
कुल-25026

दसवीं के 12081 व बारहवीं में 10728 विद्यार्थियों दी परीक्षा
इस बार बोर्ड परीक्षा में दसवीं-बारहवीं के कई विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा विभाग के मुताबिक दसवीं बोर्ड में लगभग 12081 व बारहवीं बोर्ड में लगभग 10728 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिलाई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो