बालोद

कांग्रेसी काले झंडे दिखाने की तैयारी में, सुरक्षा ऐसी कि काले कपड़े, गमछे और रूमाल पर भी रहेगी पाबंदी

कथित सीडी कांड में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को जेल भेजे जाने व बिलासपुर में कांग्रेसियों के साथ मारपीट मामले को लेकर कांग्रेसी मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने की तैयारी कर रहे हैं।

बालोदSep 29, 2018 / 12:00 am

Chandra Kishor Deshmukh

कांग्रेसी काले झंडे दिखाने की तैयारी में, सुरक्षा ऐसी कि काले कपड़े, गमछे और रूमाल पर भी रहेगी पाबंदी

बालोद. कथित सीडी कांड में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल को जेल भेजे जाने व बिलासपुर में कांग्रेसियों के साथ मारपीट मामला प्रदेश में गर्माया हुआ है। मामले में अब तक उचित कार्रवाई नहीं होने के विरोध में अटल विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को विरोध का सामना करना पड़ेगा। जिले के कांग्रेसी काला झंडा दिखाने की पूरी तैयारी कर ली है।
काला झंडा दिखाने 600 कांग्रेसी रहेंगे मौजूद
तैयारी ऐसी कि कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बाकायदा मुख्यमंत्री की सभा का विरोध करने एसडीओपी पीसी श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा है। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष कृष्णा दुबे के नेतृत्व में जिलेभर के कांग्रेसी सीएम को काला झंडा दिखा कर अटल विकास यात्रा का विरोध करेंगे। जानकारी के मुताबिक इस यात्रा के दौरान लगभग 600 कांग्रेसी मौजूद रहेंगे। विरोध को रोकने व कार्यक्रम सभा स्थल की सुरक्षा के लिए लगभग 700 पुलिस बल तैनात किए गए हैं, जो सभा में आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखते हुए काले कपड़े, गमछे और रूमाल पर भी पाबंदी रखेगी।
सभा स्थल के आसपास रहेंगे कांग्रेसी, दिखा सकते हैं काले झंडे
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेसी पुलिस को स्पष्ट तौर पर सूचना दी है कि कार्यक्रम का विरोध करना ही है मुख्यमंत्री सभा स्थल के आसपास कार्यकर्ता रहेंगे इसके लिए बड़ी योजना बनाई है। जहां मौका मिला वहां विरोध प्रदर्शन के साथ काला झंडा दिखाएंगे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष कृष्ण दुबे ने साफ कहा है मुख्यमंत्री सत्ता में रहकर कुछ भी करा रही है।
काले कपड़े पहने गए तो नहीं जाने मिलेगा सभा स्थल
बता दें कि मुख्यमंत्री के सभा में अगर जाना है तो आम जनता भूलकर भी काले कपड़े न पहनें। अगर काले कपड़े या काली चुन्नी दिखा तो पुलिस सभा स्थल से ही लौटा देगी। इसका कारण जिस तरह जिले के कांग्रेसी सीएम की विकास यात्रा का विरोध कर काला झंडा दिखाने के साथ प्रदर्शन करने की तैयारी में है इसे देखते हुए पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजऱ रखना शुरू कर दिया है। सभा के अंदर जाने से पहले प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जाएगी।
700 पुलिस सभा व लगभग 100 अन्य क्षेत्र में तैनात
मुख्यमंत्री की सभा स्थल की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं। एडिशनल एसपी जेआर ठाकुर ने कहा है कार्यक्रम की सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है। पूरे कार्यक्रम स्थल में 700 पुलिस बल तैनात है। साथ ही अन्य निगरानी के लिए अतिरिक्त 100 पुलिस बल तैनात किए गए हैं। इधर कार्यक्रम के विरोध में ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष कृष्णा दुबे, डोमेंद्र भेडिय़ा, दुल्ली चंद गोयल, रवि प्रकाश यादव, योग राज भारती, विपीन दिवान, अशोक कल्याणी विनोद टावरी आदि उपस्थित थे।
अनेक योजनाओं के हितग्राहियों को बांटेंगे सामग्री
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह विकास यात्रा के दौरान आमसभा में विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत सामग्रियों का वितरण कर लाभान्वित करेंगे। इस दौरान 100 हितग्राहियों को सौर सुजला पंप, 6167 तेंदूपत्ता संग्राहकों को पुरुष चरणपादुका, पांच हितग्राहियों को विद्युत पंप, 1000 गन्ना कृषकों को घोषणा पत्र, 2 हितग्राहियों को राज्य डेयरी उद्यमिता विकास के तहत चेक, 1500 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, 100 हितग्राहियों को सहज बिजली बिल योजना अंतर्गत प्रशस्ति पत्र, 4003 को प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) का स्वीकृति पत्र दिया जाएगा। इसमें स्कूल भवन, सड़क के साथ 4 करोड़ 63 लाख रुपए की लागत के बालोद में अधिकारी, कर्मचारियों के लिए ब्लॉक स्तर पर भवन निर्माण होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह गुरुर पहुंचेंगे दोपहर 1 बजे
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 29 सितंबर को जिले के दौरे पर आ रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. सिंह शनिवार की दोपहर 12.30 बजे पखंाजुर से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे गुरुर पहुंचेंगे। दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक आमसभा के बाद दोपहर 2 से 3 बजे तक भोजन एवं आरक्षित समय के बाद 3 बजे गुरुर से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे।
जिले को फिर देंगे 281 करोड़ के कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अटल विकास यात्रा के दौरान कल शनिवार को मुख्यालय गुरुर में आयोजित आमसभा में 281.29 करोड़ रुपए की लागत के 69 विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। विकास कार्यों की सौगात में 268.36 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 60 निर्माण कार्यों का शिलान्यास और 12.92 करोड़ रुपए की लागत के 9 निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
24806 हितग्राहियों को बांटेंगे टिफिन
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के 24 हजार 806 हितग्राहियों को टिफिन, 3185 हितग्राहियों को आबादी पट्टा (शहरी), आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य कार्ड, समाज कल्याण विभाग की योजना के तहत नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन राशि, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के तहत राज्य महिला कोष अंतर्गत स्व-सहायता समूह को ऋण आदि का वितरण करेंगे।

Home / Balod / कांग्रेसी काले झंडे दिखाने की तैयारी में, सुरक्षा ऐसी कि काले कपड़े, गमछे और रूमाल पर भी रहेगी पाबंदी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.