scriptजगन्नाथपुर में घटिया पाइप बिछाने से बार-बार फट रही, पानी की सप्लाई भी हो रही प्रभावित | Laying of substandard pipe in Jagannathpur repeatedly bursts | Patrika News
बालोद

जगन्नाथपुर में घटिया पाइप बिछाने से बार-बार फट रही, पानी की सप्लाई भी हो रही प्रभावित

ग्राम जगन्नाथपुर में जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने के काम में लापरवाही सामने आई है। इस पंचायत क्षेत्र में पाइपलाइन बिछे पांच माह हुए हैं। इस दौरान 50 से ज्यादा बार पाइप फूट गई है। बार-बार पंचायत प्रशासन मरम्मत करवा रहा है।

बालोदMay 15, 2022 / 11:39 pm

Chandra Kishor Deshmukh

जल जीवन मिशन : पांच माह में अब तक 50 से अधिक बार फट चुकी पाइप

पाइपलाइन का मरम्मत करते ठेकेदार के कर्मचारी

बालोद/डौंडीलोहारा. ग्राम जगन्नाथपुर में जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने के काम में लापरवाही सामने आई है। इस पंचायत क्षेत्र में पाइपलाइन बिछे पांच माह हुए हैं। इस दौरान 50 से ज्यादा बार पाइप फूट गई है। बार-बार पंचायत प्रशासन मरम्मत करवा रहा है। वहीं पीएचई को शिकायत के बाद भी व्यवस्था नहीं सुधरी। केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के तहत राज्य सरकार को फंड जारी हुआ है। काम पीएचई के जरिए करवाए जा रहे हैं। घटिया और सही तरीके से पाइप नहीं बिछाने से लगातार पाइपलाइन फट रही है। इससे पानी का व्यर्थ बहता है। लोग भी परेशान होते हैं।

 

पानी सप्लाई होते ही फट जाती है पाइप
जगन्नाथपुर के सरपंच अरुण साहू ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत बिछाई जा रही पाइप आए दिन फट रही है। 2 दिन पहले भी फटी थी। अब तक 50 से भी ज्यादा बार पाइप फट चुकी है। हम परेशान हो चुके हैं। मरम्मत करवाते-करवाते थक चुके हैं। गलत तरीके से पाइप बिछाई जा रही है। टंकी से पानी सप्लाई शुरू होने के कुछ देर बाद कहीं पर भी पाइप फट जाती है। संबंधित ठेकेदार ने गड़बड़ी की है। शिकायत के बाद भी पीएचई ध्यान नहीं दे रहा है।

पाइप बिछाते समय नहीं डाली जा रही रेत
सरपंच अरुण साहू ने बताया कि गड्ढा खोदने के बाद वहां पहले रेत डाली जाए फिर पाइप बिछाई जाए। फिर उसके ऊपर दोबारा रेत डाली जाए। ताकि पाइप पर सीधा धक्का ना पहुंचे और कहीं कोई टूट-फूट ना हो। लेकिन जल जीवन मिशन के कार्य में रेत नहीं डाली जा रही है। इस वजह से भी कई जगह पाइप फूट रही है। इससे पाइप की क्वालिटी को लेकर भी सवाल उठ रहा है।

26 लाख का हो रहा है काम
गांव में जल जीवन मिशन के तहत करीब 26 लाख खर्च कर पाइप लाइन बिछाई जा रही है। वहीं जगन्नाथपुर से बालोद मार्ग का चौड़ीकरण भी हो रहा है। यहां अक्सर वाहनों का दबाव भी रहता है। सड़क किनारे पाइप ज्यादा फट रहे हैं। जैसे ही कुछ गाडिय़ां गुजरती हैं, पाइप फट जाती है। पानी लीकेज होने लगता है।

ठेकेदार का पेमेंट रोका, फोन नहीं लग रहा
पीएचई के सब इंजीनियर योगेश्वरी जोशी ने बताया कि पाइप बार-बार फटने की शिकायत आई है। इसके पीछे वजह पानी का प्रेशर अधिक होना हो सकता है। हमने संबंधित ठेकेदार का पेमेंट फिलहाल रोक दिया है। उन्हें 3 दिन से कॉल भी कर रहें, लेकिन नंबर नहीं लग रहा है। वे रायपुर के रहने वाले हैं। इस समस्या को दूर करने एक वाल्व लगाने की जरूरत है। ताकि पानी का प्रेशर कम हो और पाइप फटने की शिकायत ना आए। रेत नहीं डालने को लेकर उन्होंने कहा कि यह हमारे एस्टीमेट में नहीं है। सभी टेस्ट होने के बाद ही पाइपलाइन बिछाई जाती है। क्वालिटी से समझौता नहीं हो रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो