scriptयोजनाओं की आड़ में 24 ग्राम पंचायत कर थे लंबे समय से गड़बड़ी, सामाजिक अंकेक्षण में पकड़े गए | Social audit in Balod | Patrika News
बालोद

योजनाओं की आड़ में 24 ग्राम पंचायत कर थे लंबे समय से गड़बड़ी, सामाजिक अंकेक्षण में पकड़े गए

जनपद पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण दल ने जन सुनवाई की। इस दौरान कई पंचायतों में आर्थिक गड़बडिय़ां सामने आ रही है।

बालोदNov 27, 2017 / 11:49 am

Dakshi Sahu

patrika
बालोद/डौंडी. जनपद पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण दल ने जन सुनवाई की। इस दौरान कई पंचायतों में आर्थिक गड़बडिय़ां सामने आ रही है। जहां एसडीएम ने शिकायतों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार 24 पंचायतों में कार्यों में माप, फर्जी मस्टररोल, सामग्री में एवं आवास योजना में वृहत मात्रा में गड़बड़ी पाई गई है, जिसका निराकरण करने के लिए पुन: जांच रिपोर्ट प्रस्तुत कर कार्रवाही की जाएगी।
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधीन सामाजिक अंकेक्षण इकाई द्वारा महात्मा गांधी नरेगा सामाजिक अंकेक्षण इकाई अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए जिला सामाजिक अंकेक्षण कैलेंडर तैयार किया गया है। इसमें सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया के तहत ग्राम सभा के बाद जनसुनवाई निर्धारित की गई है। इसी क्रम में जनपद पंचायत गुरुर में ब्लॉक के 38 पंचायतों की जनसुनवाई के माध्यम से पंचायतों में कार्यरत नरेगा मजदूरों के द्वारा मिली शिकायतों एवं कार्यों में पायी गई अनियमितताओं पर सुनवाई की गई।
इस जनसुनवाई की अध्यक्षता अनु. अधिकारी राजस्व बालोद हरेश मंडावी ने की। कार्यक्रम में जनपद पंचायत गुरुर सीईओ रोशनी भगत, नरेगा कार्यक्रम अधिकारी योगेश देवांगन, जिला सामाजिक अंकेक्षण दल व पंचायतों से आए जनप्रतिनिधि, सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक उपस्थित थे। जहां अंकेक्षण दल द्वारा किए गए ऑडिट रिपोर्ट को एसडीएम के सामने वाचन किया गया। इस दौरान अनियमितताओं व शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
गड़बड़ी पकड़े गए पंचायतों में बालोदगहन, पेंडरवानी, बोहारडीह, पोड़, बड़भूम, मिर्रीटोला, दर्रा शामिल हैं। सामग्री व कार्य माप एवं फर्जी मस्टररोल से संबंधित अनियमितताओं में कुल 2,09,282 रुपए की वसूली के आदेश जारी किए गए। मिर्रीटोला पंचायत में पहुंच मार्ग माप में इंजीनियरों द्वारा मूल्यांकन में गलती पाए जाने के कारण उसे पुन: जांच कर 1,38,859 रुपए वसूली के आदेश दिए गए, वहीं पंचायत में लंबे समय से रूका हुआ बकाया मजदूरी भुगतान को लेकर भी पंचायत एजेंसी को सरल निर्देश के साथ जल्द पूर्ण कर साक्ष्य प्रस्तुत करने आदेश जारी किया गया है।
जनपद पंचायत डौंडी में आयोजित हुए जनसुनवाई कार्यक्रम की अध्यक्षता अनु. विभागीय अधिकारी राजस्व डौंडीलोहारा एसके गुप्ता ने की। जिसमें वित्तीय वर्ष 2016-17 व 2017-18 में कुल 24 पंचायतों में हुए सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट को प्रस्तुत किया गया। इसमें जिन पंचायतों से मनरेगा कार्यों में जो शिकायतें एवं अनियमितता पाई गई है उसमें अध्यक्ष के निर्देशानुसार उन कार्यों की पुन: जांच कर रिपोर्ट एसडीएम को प्रस्तुत की जाएगी।

Home / Balod / योजनाओं की आड़ में 24 ग्राम पंचायत कर थे लंबे समय से गड़बड़ी, सामाजिक अंकेक्षण में पकड़े गए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो