scriptअब डौंडी वन क्षेत्र के दिघवाड़ी जंगल में मिले बाघ के पैरों के निशान | Tiger footprints found in Dighwadi forest | Patrika News
बालोद

अब डौंडी वन क्षेत्र के दिघवाड़ी जंगल में मिले बाघ के पैरों के निशान

वन परिक्षेत्र डौंडी के अंतर्गत आमाडूला वन वृत्त के ग्राम दिघवाड़ी के कक्ष क्रमांक 104 आर एफ के जंगल में बाघ के पैर के निशान मिलने की खबर है।

बालोदJan 18, 2020 / 11:00 pm

Chandra Kishor Deshmukh

अब डौंडी वन क्षेत्र के दिघवाड़ी जंगल में मिले बाघ के पैरों के निशान

अब डौंडी वन क्षेत्र के दिघवाड़ी जंगल में मिले बाघ के पैरों के निशान

बालोद/डौंडी @ patrika. वन परिक्षेत्र डौंडी के अंतर्गत आमाडूला वन वृत्त के ग्राम दिघवाड़ी के कक्ष क्रमांक 104 आर एफ के जंगल में बाघ के पैर के निशान मिलने की खबर है।

बाघ ने जंगल में गाय का किया शिकार
जानकारी के अनुसार बाघ ग्राम चिहरो निवासी अशोक कुमार के गाय का शिकार किया। गाय गांव से लगे जंगल में चरने गई थी। वापस नहीं लौटने पर गाय मालिक ने खोजबीन की तो गाय मृत अवस्था मे जंगल में मिली।
मुनादी कर लोगों को किया सचेत
ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वन अमला मौके पर पहुंचा तो देखा की बाघ ने गाय को अपना शिकार बनाया है और उसके पैर के निशान मिले। डौंडी वन अमला ने आसपास के गांवों में मुनादी कर लोगों को सचेत किया और अकेले जंगल में नहीं जाने कहा है।
शाम को घरों में रहने की दी हिदायत
मवेशियों को भी जंगल में नहीं चराने और शाम के बाद घरों में रहने की हिदायत दी है। वहीं आसपास के गांव आमाडूला, दिघवाडी, मरदेल, काकडकसा, किशनपुरी, साल्हे, जलकसा, मथेना, बोहारडीह, जिलावाही आदि गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Home / Balod / अब डौंडी वन क्षेत्र के दिघवाड़ी जंगल में मिले बाघ के पैरों के निशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो