बालोद

ट्रेन और बसों में सफर हुआ तकलीफदेह, डेमू में बोगियां बढ़ाने की जरूरत

होली त्योहार को परिवार व अपने संबंधियों, दोस्तों के साथ मनाने के लिए घर आए लोग अब अपने-अपने नगर, गांवों से रोजगार व जीवन यापन के लिए वापस लौटने लगे हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र व युवा वर्ग के लौटने से बसों व ट्रेन में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है।

बालोदMar 26, 2019 / 12:02 am

Chandra Kishor Deshmukh

ट्रेन और बसों में सफर हुआ तकलीफदेह, डेमू में बोगियां बढ़ाने की जरूरत

बालोद/दल्लीराजहरा @ patrika . होली त्योहार को परिवार व अपने संबंधियों, दोस्तों के साथ मनाने के लिए घर आए लोग अब अपने-अपने नगर, गांवों से रोजगार व जीवन यापन के लिए वापस लौटने लगे हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र व युवा वर्ग के लौटने से बसों व ट्रेन में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। ऐसे में यात्रियों का सफर तकलीफदेह बना हुआ है।

त्योहार मनाकर लौट रहे लोग
होली पर्व के मद्देनजर अधिकतर लोग अन्य गांव शहरों से अपने मूल निवास पहुंचे थे। अन्यत्र शहरों में रोजी-मजदूरी कर जीवन-यापन करने वाले व नौकरीपेशा सहिते उच्च शिक्षा से जुड़े छात्र वर्ग अपने परिवार व रिश्तेदारों के बुलावे पर होली की खुशियां मनाने आए थे। अब वे अपने कार्यस्थल लौटने लगे हैं। इसके कारण दल्लीराजहरा-दुर्ग पैसेंजर में पहले की अपेक्षा यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है।

गुदुम स्टेशन से भरी हुई आ रही पैसेंजर
दोपहर के समय गुदुम स्टेशन से दल्लीराजहरा आकर दुर्ग स्टेशन जाने वाली पैसेंजर में रविवार की तरह सोमवार को भी भीड़भाड़ की स्थिति रही। जैसे ही ट्रेन गुदुम स्टेशन से पहुंची तो दल्लीराजहरा स्टेशन में ही सभी बोगियां खचाखच भर गई और अनेकों लोगों को खड़े रहकर सफर करना पड़ा। यात्रियों ने बताया कि हर साल त्योहार अथवा विवाह के सीजन में खास तौर पर बुजुर्ग महिला यात्री तथा छोटेे बच्चों को सफर के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वैसे भी आम दिनों मेेंं सुबह 5:50 की दल्लीराजहरा-रायपुर पैसेंजर टे्रन में यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है।

खड़े होकर सफर करने की मजबूरी
बालोद तथा आगे के स्टेशनों के सैकड़ों यात्रियों को मरौदा, दुर्ग या रायपुर तक खड़े रहकर ही सफर करना पड़ता है, अब तो होली मनाने के बाद सैकड़ों लोग अपने अपने कार्यस्थलों वाले शहरोंं में वापस जाने लगे हैं इससे अंदाया लगाया जा सकता है कि आगे के स्टेशन कुसुमकसा, बालोद, लाटाबोड़, गुंडरदेही, सिकोसा आदि स्टेशनों के यात्रियों को ट्रेन मेेंं सफर करने के लिए कितनी परेशानियां हो सकती है।

अतिरिक्त पैसेंजर ट्रेन को प्रतिदिन चलाई जाए
यात्रियों का कहना है कि दल्लीराजहरा से रायपुर डेमू ट्रेन में बोगियां बढ़ाए जाने के साथ वर्तमान मेें सप्ताह में सोम, मंगल व बुधवार को चलाए जा रहे दल्लीराजहरा-दुर्ग अतिरिक्त पैसेंजर ट्रेन को प्रतिदिन चलाई जाए तो कुछ दिनों बाद स्कूली बच्चों के गर्मी की छुट्टियों व शादी ब्याह के सीजन मेें सैकड़ों यात्रियों को कुछ राहत मिल सकती है। नहीं तो गर्मी के दिनों में शादी सीजन एवं स्कूलों में अवकाश के चलते यात्रियों की भीड़ बढऩे से विशेषकर बच्चों और महिलाओं को सफर करने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अत: उन्हें राहत देने की दृष्टि से इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर राययुर रेल मंडल के अधिकारियों को शीघ्र विचार करना चाहिए।

बसों में बढ़ी यात्रियों की संख्या
इधर दल्लीराजहरा से राजनांदगांव, मानपुर, दुर्ग, बालोद, धमतरी व रायपुर तथा कांकेर, भानुप्रतापपुर, जगदलपुर जाने वाली बसों में भी यात्री संख्या बढ़ी है। जिसमें सफर करने वाले लोग किसी तरह से परेशानी उठाकर अपने गंतव्य की ओर पहुंच रहे हैं।

Home / Balod / ट्रेन और बसों में सफर हुआ तकलीफदेह, डेमू में बोगियां बढ़ाने की जरूरत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.