scriptफर्जी दस्तावेज बनाकर लोन लेने के आरोप में अब तक 5 गिरफ्तार, कर चुके 6 करोड़ रुपए का घोटाला | 5 accused arrested for taking loan from fake documents | Patrika News
बलोदा बाज़ार

फर्जी दस्तावेज बनाकर लोन लेने के आरोप में अब तक 5 गिरफ्तार, कर चुके 6 करोड़ रुपए का घोटाला

बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा लेवई कढ़ार में किसानों की जमीन के फर्जी दस्तावेज (fake documents) बनाकर लोन लेने के मामले में पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।

बलोदा बाज़ारMar 04, 2020 / 02:33 pm

Bhawna Chaudhary

crime news

फर्जी दस्तावेज बनाकर लोन लेने के आरोप में अब तक 5 गिरफ्तार, कर चुके 6 करोड़ रुपए का घोटाला

विवेचना के दौरान पाया गया कि आवेदक राम बगस भूमि खसरा नंबर 150 पर विजय कुमार व आवेदक धनीराम के भूमि खसरा नंबर 201 पर रेज बाई सतनामी तथा आवेदक नारायण सिंह की भूमि पर आरोपी मालिक राम ने फर्जी कागजात प्रस्तुत कर एक 8 लाख पर लोन लिया है। जिस पर अतिरिक्त धारा 467, 468, 471 व 34 जोड़ी गई है। जिसमें मालिक राम, विजय कुमार चेलक, रैन बाई नवरंगे सभी ग्राम कुरा थाना नांदघाट द्वारा अपराध (Crime news) पाए जाने पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Home / Baloda Bazar / फर्जी दस्तावेज बनाकर लोन लेने के आरोप में अब तक 5 गिरफ्तार, कर चुके 6 करोड़ रुपए का घोटाला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो