script19 मजदूरों को तेलंगाना से छुड़ाकर लाया गया वापस, ईंट भट्टी में करते थे काम | police rescue 19 Chhattisgarh's labourers from Telangana | Patrika News
बलोदा बाज़ार

19 मजदूरों को तेलंगाना से छुड़ाकर लाया गया वापस, ईंट भट्टी में करते थे काम

छत्तीसगढ़ पुलिस ने यहां के 19 मजदूरों को तेलंगाना से मुक्त करवा कर वापस अपने गांव लाया गया।

बलोदा बाज़ारJan 12, 2019 / 04:32 pm

Deepak Sahu

labourer

19 मजदूरों को तेलंगाना से छुड़ाकर लाया गया वापस, ईंट भट्टी में करते थे काम

बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ पुलिस ने यहां के 19 मजदूरों को तेलंगाना से मुक्त करवा कर वापस अपने गांव लाया गया। तेलंगाना राज्य के पैदापल्ली जिले के ग्राम पल्लाचिला के ईट भट्टी मालिक झापर खान द्वारा थाना राजादेवरी ग्राम चांदन के 19 मजदूरों को भ्रमित कर वहां ले जाया गया था। जहां मजदूरों को काम करने की परिस्थितियां अनुकूल नहीं थीं। इन सभी मजदूरों को भ्रामक जानकारी देकर वहां ले जाया गया था और बंधक बनाकर काम लिया जाता था।

वहां पर जीवन यापन के लिए भौतिक सुविधाओं की कमी थी, इसलिए सभी मजदूर वहां से वापस आना चाहते थे। लेकिन उन्हें आने नहीं दिया जा रहा था। जिस पर प्रार्थी रूखनी बाई भोई एवं अन्य निवासी चांदन की रिपोर्ट पर थाना राजादेवरी में भादवि तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर बंधक बनाए गए मजदूरों को सकुशल वापस लाया गया।

मजदूरों को छुड़वाने विशेष दल गठित कर तेलंगाना राज्य के पेदापल्ली में बंधक हुये घुरऊराम यादव, प्रमोद कुमार, चंचला भोई, सुखीराम सहिंस, मथुरा बाई, चिंतामणी चौहान, सजनी बाई चौहान, रामदयाल चौहान सहित 19 मजदूरों को बंधक मुक्त कराया गया। बंधक हुए मजदूरों बंधक मुक्त कराने में सउनि तुलसी राम साहू, प्रधान आरक्षक राजकुमार राज, आरक्षक विनोद चंद्रा, अश्वनी ध्रुव, श्रम कल्याण निरीक्षक संतोष कुमार कुर्रे, संरक्षण अधिकारी विजय दिवाकर का विशेष योगदान रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो