scriptस्कूल में नहीं है शिक्षक, लगातार मांग के बाद भी जब शासन ने नहीं की व्यवस्था तो बच्चों ने उठाया ये कदम | student locked the school gate in baloda bazar chhattisgarh | Patrika News
बलोदा बाज़ार

स्कूल में नहीं है शिक्षक, लगातार मांग के बाद भी जब शासन ने नहीं की व्यवस्था तो बच्चों ने उठाया ये कदम

छत्तीसगढ़ के फिंगेश्वर में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गेट में ताला लगाकर शासन से शिक्षकों की मांग रखते हुए जमकर नारेबाजी की।

बलोदा बाज़ारAug 09, 2018 / 05:15 pm

Deepak Sahu

school children

स्कूल में नहीं है शिक्षक, लगातार मांग के बाद भी जब शासन ने नहीं की व्यवस्था तो बच्चों ने उठाया ये कदम

फिंगेश्वर. छत्तीसगढ़ के फिंगेश्वर में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गेट में ताला लगाकर शासन से शिक्षकों की मांग रखते हुए जमकर नारेबाजी की। तहसीलदार के आश्वासन पर तालाबंदी खत्म की गई । विकासखंड के फर्शी खदान के नाम से जाने वाला ग्राम बासीन से जहां प्रतिदिन हजारों एवं लाखों के पॉलिश पत्थर का कारोबार होता है, ऐसे स्थान पर छात्र-छात्राओं के पढऩे के लिए शिक्षक न हो तो जाहिर है पढ़ाई के नुकसान को लेकर छात्रों में आक्रोश पनपता है।

Home / Baloda Bazar / स्कूल में नहीं है शिक्षक, लगातार मांग के बाद भी जब शासन ने नहीं की व्यवस्था तो बच्चों ने उठाया ये कदम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो