scriptदिनभर तेज धूप के बाद अचानक हुई बारिश, मौसम विभाग ने कहा- इससे गर्मी में नहीं आएगी कमी | Weather Update : sudden rainfall in Chhattisgarh | Patrika News
बलोदा बाज़ार

दिनभर तेज धूप के बाद अचानक हुई बारिश, मौसम विभाग ने कहा- इससे गर्मी में नहीं आएगी कमी

सुबह से तेज धूप के साथ सूरज ने अपना कहर बरपाया। लेकिन शाम होते-होते कुछ इलाकों में बारिश होने लगी।

बलोदा बाज़ारApr 04, 2019 / 06:20 pm

Deepak Sahu

weather update

दिनभर तेज धूप के बाद अचानक हुई बारिश, मौसम विभाग ने कहा- इससे गर्मी में नहीं आएगी कमी

बलौदाबाजार. इन दिनों मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। छत्तीसगढ़ में भी ऐसा ही हाल देखने को मिला। सुबह से तेज धूप के साथ सूरज ने अपना कहर बरपाया। लेकिन शाम होते होते कुछ इलाकों में बारिश होने लगी। भाटापारा-बलौदाबाजार में ओले भी गिरे, जिसका बच्चे लुत्फ उठाते नजर आए। मौसम विभाग ने पहले ही बारिश होने की भविष्यवाणी की थी।

भाटापारा-बलौदाबाजार में सुबह से धूप के साथ गर्मी पड़ रही थी। लेकिन शाम के 4 बजते ही अचानक आसमान में बादल छा गए। फिर अचानक झमाझम बारिश होने लगी। बारिश के साथ ओले भी गिरे। अचानक हुई इस बारिश से मौसम फिर से सुहाना हो गया।

weather update

मौसम विभाग ने बताया कि कल फिर से सुबह धूप के साथ गर्मी पड़ेगी। विभाग ने पहले ही कहा था कि अप्रैल के पहले हफ्ते में बारिश हो सकती है। लेकिन इसके साथ गर्मी भी बढ़ेगी और लू चलने की भी संभावनाएं है। इसलिए लोगों को आज हुई बारिश से लंबे समय तक गर्मी से निजात नहीं मिलेगी।

Home / Baloda Bazar / दिनभर तेज धूप के बाद अचानक हुई बारिश, मौसम विभाग ने कहा- इससे गर्मी में नहीं आएगी कमी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो