scriptअपने 3 मासूम बच्चों को गोद में लेकर उफनती नदी में कूद गई मां, गरीबी और पति से थी प्रताडि़त | Balrampur : Mother jumped into the river with their 3 innocent children | Patrika News
बलरामपुर

अपने 3 मासूम बच्चों को गोद में लेकर उफनती नदी में कूद गई मां, गरीबी और पति से थी प्रताडि़त

नदी के पास से गुजर रहे लोगों व चरवाहे ने सुरक्षित सभी को निकाला बाहर, एक बेटी का गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

बलरामपुरSep 04, 2017 / 02:15 pm

rampravesh vishwakarma

mother with his son

mother with his son

राजपुर. घर की माली हालत खराब होने व पति की प्रताडऩा से तंग आकर एक महिला ३ मासूम बच्चों को लेकर रविवार की दोपहर गेउर नदी में कूद गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों व चरवाहों ने मिलकर महिला व बच्चों को तत्काल बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां एक बेटी की स्थिति गंभीर देख उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां उसका इलाज जारी है।

ग्राम झिंगो निवासी 28 वर्षीय धनेश्वरी का रविवार की सुबह घर में पति रंजीत उर्फ पप्पू सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान पति ने उसकी पिटाई कर दी। इससे क्षुब्ध होकर धनेश्वरी अपने साथ तीन बच्चों 7 वर्षीय खुशबू, 5 वर्षीय पुष्पा व 3 वर्षीय कुंवर को लेकर घर से निकलकर पैदल ही दोपहर करीब 1 बजे गेउर नदी के पास पहुंची। यहां महिला बच्चों के साथ आत्महत्या करने के लिए नदी में कूद गई।
इस दौरान स्कॉर्पियो से परिजन के साथ अंबिकापुर जा रहे दलधोवा निवासी सूरज गुप्ता ने वाहन रोक दी। उन्होंने तत्काल संजीवनी १०८ को फोन किया और महिला को बचाने नदी में उतर गए। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ लग गई। डूब रही महिला व बच्चों को सूरज गुप्ता, उनके परिजन तथा वहीं मवेशी चरा रहे चरवाहे व अन्य लोगों ने मिलकर बाहर निकाला फिर मौके पर पहुंची संजीवनी 108 से स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
यहां बीएमओ डॉ. रामप्रसाद तिर्की द्वारा महिला व बच्चों का उपचार किया गया। 7 वर्षीय बालिका खूशबू की स्थिति गंभीर देख उसे संजीवनी 108 से मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया। महिला व दो बच्चों का उपचार स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। तीनों की हालत सामान्य है। वहीं खुशबू की हालत नाजुक बनी हुई है।

घर की स्थिति खराब
महिला ने बताया कि घर की माली हालत खराब है। सोसायटी से मिलने वाले राशन से वो बच्चों का भरण-पोषण कर रही है। उसने आरोप लगाया कि वर्ष 2013- 14 में शासन से इंदिरा आवास मिला था, जिस पर गांव का ही अजय जायसवाल कब्जा कर दुकान खोलकर बैठा है। महिला सहित पूरा परिवार जर्जर घर मे रहने को विवश है। वो अपना इंदिरा आवास खाली कराने प्रशासन से गुहार भी लगा चुकी है। मगर आज तक इंदिरा आवास नहीं मिला।

पति करता है मारपीट
महिला ने बताया कि पति रंजीत उर्फ पप्पू सिंह ब्लास्टिंग का कार्य करता है। तीन-चार माह में एक दो दिन घर आता है, उसमें भी शराब पीकर मारपीट करता है। रविवार की वो मारपीट करने के बाद बाहर चला गया था। इससे क्षुब्ध होकर वो बच्चों के साथ पैदल गेउर नदी आत्महत्या करने के लिए पहुंची थी।

Home / Balrampur / अपने 3 मासूम बच्चों को गोद में लेकर उफनती नदी में कूद गई मां, गरीबी और पति से थी प्रताडि़त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो