बलरामपुर

रात के अंधेरे में नगरवासियों की अचानक पड़ी विशाल अजगर पर नजर तो भाग खड़े हुए, फिर किया ये…

Huge python : सीएमओ ऑफिस के सामने नगरवासियों ने देखा अजगर सांप, डंडा लेकर मारने पहुंचे थे लोग

बलरामपुरJul 13, 2019 / 03:42 pm

rampravesh vishwakarma

Huge python

रामानुजगंज. बारिश के सीजन में सांप रिहायशी इलाकों में प्रवेश करने लगे हैं। सांप डसने से मौत की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। इसी बीच बलरामपुर जिले के रामानुजगंज महामाया मंदिर के समीप स्थित सीएमओ ऑफिस के सामने 11 जुलाई की रात 10 फिट लंबा अजगर (Huge python) निकल आया।
यह देख कुछ लोग उसे मारने आए लेकिन कुछ युवाओं ने उसे सही सलामत वन विभाग को सौंप दिया। विभाग द्वारा उसे सुरक्षित (Huge python) जंगल में पहुंचा दिया गया।

 

यह भी पढ़ें
सांप ने डसा तो मां-बाप ने कर दी इतनी बड़ी गलती कि १५ वर्षीय बेटे से धोना पड़ गया हाथ, अब पछता रहे कि…


गुरुवार की रात लगभग 10 बजे वार्ड क्रमांक 9 में महामाया मंदिर के समीप मुख्य नगरपालिका अधिकारी के निवास के सामने 10 फिट का अजगर सांप (Huge python) निकलने से पूरे मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए।
इस दौरान कई लोग डंडे लेकर सांप (Huge python) को मारने आ गए, लेकिन वार्ड के युवा विकास गुप्ता व संदीप शर्मा द्वारा सांप को बोरे में भरकर तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई।
 

यह भी पढ़ें
आधी रात घर पहुंचे बड़े बेटे ने छोटे भाई-बहन के सामने मां के साथ आंगन में कर दी हैवानियत, फिर…


जंगल में छोड़ा गया
युवाओं ने जब अजगर (Huge python) मिलने की सूचना वन विभाग को दी तो डिप्टी रेंजर नवल किशोर श्रीवास्तव सहित वन अमला मौके पर पहुंचा। उन्होंने बोरे में बंद अजगर सांप को जंगल में छोड़ दिया।
 

बलरामपुर जिले की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Balrampur News

Home / Balrampur / रात के अंधेरे में नगरवासियों की अचानक पड़ी विशाल अजगर पर नजर तो भाग खड़े हुए, फिर किया ये…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.